ETV Bharat / state

Pratapgarh में जमीन के विवाद में 2 पक्षों में मारपीट, 12 से अधिक लोग घायल - जमीन के विवाद में मारपीट

प्रतापगढ़ में जमीन के विवाद में 2 पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों के लाेगों में जमकर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चले. इसमें कई लाेग घायल हुए हैं.

प्रतापगढ़ में 2 पक्षाें की मारपीट में कई लाेग घायल हाे गए.
प्रतापगढ़ में 2 पक्षाें की मारपीट में कई लाेग घायल हाे गए.
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 6:37 PM IST

प्रतापगढ़ : जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र के बेहदौल खुर्द में जमीन के विवाद में 2 पक्षों में मारपीट हाे गई. दोनाें पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चले. इसमें 12 से अधिक लाेग घायल हाे गए. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. यहां से डॉक्टरों ने 4 की हालत गंभीर हाेने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने मामले में 14 से 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.

मामला जनपद के फतनपुर थाना क्षेत्र के बेहदौल खुर्द का है. रविवार की सुबह लगभग 10-11 बजे के आसपास सार्वजनिक रास्ते की जमीन पर अजीत यादव, रमाशंकर यादव और सुरजीत यादव समेत अन्य लोग निर्माण करने लगे. दूसरे पक्ष ने इसका विराेध जताना शुरू कर दिया. इसे लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हाे गई. राजस्व महकमे ने भी मामला सुलझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बन पाई.

मामले में पीड़ित महेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि अजीत यादव समेत अन्य लोग रास्ते में मकान बना रहे थे. हम लोग मना कर रहे थे. कहा जा रहा था कि दो फीट छोड़कर निर्माण कराएं. आरोप है कि सरकारी नाली काे पाटकर निर्माण कराया जा रहा था. मारपीट में 15-20 लोग घायल हुए. चार घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. फतनपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर 14 से 15 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है.

एडिशनल एसपी विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि फतनपुर थाना क्षेत्र के बेहदौल खुर्द गांव में दो पक्षों में मारपीट हुई है. एक पक्ष के लोग घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है. सभी लोगों को सामान्य चोटें आईं हैं. जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें : कॉस्मेटिक की दुकान बंद कर घर जा रही महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

प्रतापगढ़ : जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र के बेहदौल खुर्द में जमीन के विवाद में 2 पक्षों में मारपीट हाे गई. दोनाें पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चले. इसमें 12 से अधिक लाेग घायल हाे गए. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. यहां से डॉक्टरों ने 4 की हालत गंभीर हाेने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने मामले में 14 से 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.

मामला जनपद के फतनपुर थाना क्षेत्र के बेहदौल खुर्द का है. रविवार की सुबह लगभग 10-11 बजे के आसपास सार्वजनिक रास्ते की जमीन पर अजीत यादव, रमाशंकर यादव और सुरजीत यादव समेत अन्य लोग निर्माण करने लगे. दूसरे पक्ष ने इसका विराेध जताना शुरू कर दिया. इसे लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हाे गई. राजस्व महकमे ने भी मामला सुलझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बन पाई.

मामले में पीड़ित महेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि अजीत यादव समेत अन्य लोग रास्ते में मकान बना रहे थे. हम लोग मना कर रहे थे. कहा जा रहा था कि दो फीट छोड़कर निर्माण कराएं. आरोप है कि सरकारी नाली काे पाटकर निर्माण कराया जा रहा था. मारपीट में 15-20 लोग घायल हुए. चार घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. फतनपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर 14 से 15 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है.

एडिशनल एसपी विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि फतनपुर थाना क्षेत्र के बेहदौल खुर्द गांव में दो पक्षों में मारपीट हुई है. एक पक्ष के लोग घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है. सभी लोगों को सामान्य चोटें आईं हैं. जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें : कॉस्मेटिक की दुकान बंद कर घर जा रही महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.