प्रतापगढ़: दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात में शामिल जमातियों में बड़ी संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग मिले हैं. इस मामले के बाद देश में हड़कंप मच गया है. मरकज से निकलकर जमाती देश के विभिन्न हिस्सों में गए, जिससे कोरोना से संक्रमित लोगों के ग्राफ में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.
इसके बाद से पूरे देश मे इस जमात में शामिल हुए लोगों की खोजबीन शुरू हो गई. प्रतापगढ़ भी इससे अछूता नहीं रहा है. यहां भी जमातियों की तलाश जारी है.
इस खोजबीन में जिले में 11 जमातियों को पकड़ा गया है. इन सबको जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. अब इस सेंटर में रखे गए कोरोना संदिग्धों की संख्या 14 हो चुकी है. इन सभी का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है. अब तक जिले से कुल 15 संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है, जिसमें पहले हुई जांच में चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. इन 11 जमातियों की जांच रिपोर्ट का महकमा इंतजार कर रहा है. इन लोगों में से 10 उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले हैं. वहीं एक उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला है.