ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: स्वास्थ्य विभाग को मिली 1000 बेड का टेंट अस्पताल बनाने की मंजूरी - प्रतापगढ़ ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को 1000 बेड का अस्पताल को बनाने की मंजूरी मिल गई है. टेंडर प्रक्रिया पूरा होने के बाद जरूरत के हिसाब से पांच-पांच सौ बेड के दो अस्पताल बनाए जाएंगे.

प्रतापगढ़ में 1000 बेडों के अस्पताल को मिली मंजूरी
प्रतापगढ़ में 1000 बेडों के अस्पताल को मिली मंजूरी
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 1:34 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: देश में तेजी से पांव पसार रही महामारी कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि जिले में 1000 बेड का अस्पताल बनाया जाए. इस अस्पताल को टेंट में बनाया जाएगा. अस्पताल के लिए टेंडर निकाल दिया गया है. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद जरूरत के हिसाब से पांच-पांच सौ बेड के दो अस्पताल बनाए जाएंगे.

टेंट से बनाया जाएगा अस्पताल

जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. यहां पर अब तक 108 लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं. हालांकि 88 लोग स्वास्थ्य भी हो चुके हैं. अस्पताल अन्य लोगों को भर्ती करके उनका इलाज कर रहे हैं. आने वाले दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने को लेकर स्वास्थ्य विभाग अभी से अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग को एक हजार बेड का अस्पताल बनाने का निर्देश दिया गया है. यह अस्पताल टेंट से बनाया जाएगा. इस अस्पताल के लिए टेंडर निकाला गया है. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद जरूरत के हिसाब से पांच-पांच सौ बेड के दो अस्पताल बनाए जाएंगे. यदि मरीजों की संख्या बढ़ती है तो तत्काल उन्हें इस अस्पताल में भर्ती करके उनका इलाज किया जा सकेगा. हालांकि अस्पताल तैयार करने के लिए अभी जगह का चयन नहीं हो सका है.

पहले से की गई तैयारी लोगों को बचाने में कारगर होगी

यह पूरी जानकारी प्रभारी सीएमओ सीपी शर्मा ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी है. उनका कहना था कि अभी उनके पास 90 बेड के तीन ट्रामा सेंटर और 200 बेड का हास्पिटल है. उन्होंने बताया कि सेंट एंथोनी कालेज में 100 बेड का कोविड हॉस्पिटल बनाया जाएगा. इसके बाद अगर जरूरत पड़ेगी तो टेंट वाला अस्पताल भी बनाया जाएगा. जिसके लिए अभी टेंडर प्रक्रिया चल रही है, स्थितियां बदली तो पहले से ये की गई तैयारी लोगों को बचाने में कारगर होगी.

प्रतापगढ़: देश में तेजी से पांव पसार रही महामारी कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि जिले में 1000 बेड का अस्पताल बनाया जाए. इस अस्पताल को टेंट में बनाया जाएगा. अस्पताल के लिए टेंडर निकाल दिया गया है. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद जरूरत के हिसाब से पांच-पांच सौ बेड के दो अस्पताल बनाए जाएंगे.

टेंट से बनाया जाएगा अस्पताल

जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. यहां पर अब तक 108 लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं. हालांकि 88 लोग स्वास्थ्य भी हो चुके हैं. अस्पताल अन्य लोगों को भर्ती करके उनका इलाज कर रहे हैं. आने वाले दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने को लेकर स्वास्थ्य विभाग अभी से अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग को एक हजार बेड का अस्पताल बनाने का निर्देश दिया गया है. यह अस्पताल टेंट से बनाया जाएगा. इस अस्पताल के लिए टेंडर निकाला गया है. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद जरूरत के हिसाब से पांच-पांच सौ बेड के दो अस्पताल बनाए जाएंगे. यदि मरीजों की संख्या बढ़ती है तो तत्काल उन्हें इस अस्पताल में भर्ती करके उनका इलाज किया जा सकेगा. हालांकि अस्पताल तैयार करने के लिए अभी जगह का चयन नहीं हो सका है.

पहले से की गई तैयारी लोगों को बचाने में कारगर होगी

यह पूरी जानकारी प्रभारी सीएमओ सीपी शर्मा ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी है. उनका कहना था कि अभी उनके पास 90 बेड के तीन ट्रामा सेंटर और 200 बेड का हास्पिटल है. उन्होंने बताया कि सेंट एंथोनी कालेज में 100 बेड का कोविड हॉस्पिटल बनाया जाएगा. इसके बाद अगर जरूरत पड़ेगी तो टेंट वाला अस्पताल भी बनाया जाएगा. जिसके लिए अभी टेंडर प्रक्रिया चल रही है, स्थितियां बदली तो पहले से ये की गई तैयारी लोगों को बचाने में कारगर होगी.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.