ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बच्चे का शव, हत्या की आशंका - प्रतापगढ़ में मिला बच्चे का शव

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. मान्धाता क्षेत्र के उडी का डीह गांव में अनुराग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक बगीचा से मिला. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद जांच में जुटी है.

बच्चे का शव मिलने से हड़कंप.
बच्चे का शव मिलने से हड़कंप.
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 3:47 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: मान्धाता के उडी का डीह गांव एक 7 साल के बच्चे का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस घटना में जांच की बात कह रही है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी.

मानधाता थाना क्षेत्र के उड़ी का डीह गांव में शुक्रवार की शाम को अनुराग पटेल नाम का बच्चा गायब हो गया था. परिजन रात भर बच्चे को ढूंढते रहे. इस दौरान बच्चा उन्हें नहीं मिला. वहीं शनिवार की सुबह बच्चे का शव पास के बगीचे से मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. परिजनों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी ने बताया कि बच्चे की मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. बच्चे के पेट पर चोट का निशान है. पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर बच्चे की मौत कैसे हुई. मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- प्रतापगढ़: पुलिस ने पकड़ा 2 करोड़ का गांजा, 5 गिरफ्तार

प्रतापगढ़: मान्धाता के उडी का डीह गांव एक 7 साल के बच्चे का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस घटना में जांच की बात कह रही है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी.

मानधाता थाना क्षेत्र के उड़ी का डीह गांव में शुक्रवार की शाम को अनुराग पटेल नाम का बच्चा गायब हो गया था. परिजन रात भर बच्चे को ढूंढते रहे. इस दौरान बच्चा उन्हें नहीं मिला. वहीं शनिवार की सुबह बच्चे का शव पास के बगीचे से मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. परिजनों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी ने बताया कि बच्चे की मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. बच्चे के पेट पर चोट का निशान है. पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर बच्चे की मौत कैसे हुई. मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- प्रतापगढ़: पुलिस ने पकड़ा 2 करोड़ का गांजा, 5 गिरफ्तार

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.