प्रतापगढ़: बाबागंज ब्लॉक के सरायछत्ता प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ऐसी अनोखी शिक्षा प्रणाली अपना रहे हैं, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. यहां कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को एक ही कक्षा में बैठाकर पढ़ाया जाता है. स्कूल में चार शिक्षक तैनात हैं. विद्यालय की साफ-सफाई बच्चों के कंधों पर रहती है.
विद्यायल में सभी बच्चों को एक साथ बैठा के पढ़ाया जाता है. नन्हें बच्चों से विद्यालय की सफाई भी कराई जाती है. शिक्षक बाजार में चायपान की दुकानों पर जाकर बैठ जाते हैं. खण्ड शिक्षा अधिकारी भी शिक्षकों के आगे असहाय नजर आते है, जिनके जिम्मे ब्लॉक स्तर की जिम्मेदारी होती है. यही हाल स्कूल परिसर में चलने वाले आंगनवाड़ी केंद्र का भी है.
इसे भी पढ़ें:- प्रतापगढ़: ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली
विद्यालय में साठ छात्रों को पढ़ाने के लिए चार शिक्षक तैनात हैं. मामला संज्ञान में आया है. जांच कराई जाएगी. यदि शिक्षक दोषी पाए जाते है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अशोक सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी