ETV Bharat / state

किसानों और महिलाओं के मुद्दे पर तय होगी सरकार की जवाबदेही: आराधना मिश्र - प्रतापगढ़ में आराधना मिश्र

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में आराधना मिश्र ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कानून व्यवस्था के नाम पर विफल हो चुकी है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह महिलाओं पर अत्याचार और किसानों के मुद्दों को लेकर सरकार की जवाबदेही तय करेंगी.

etv bharat
आराधना मिश्र
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 7:45 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्र ने 2022 में होने वाले चुनाव को लेकर बताया कि प्रियंका गांधी यूपी में कांग्रेस को एक मजबूत विकल्प बनाने के लिए मेहनत कर रही हैं. वह लगातार मेहनत कर रही हैं और हम सब उनके साथ काम रहे हैं. यह हमारे लिए गर्व का विषय है, क्योंकि प्रियंका जी में इंदिरा जी की छवि नजर आती है. उन्होंने कहा कि मैने इंदिरा जी के साथ काम नहीं किया है, लेकिन प्रियंका जी के साथ काम करके लगता है कि इंदिरा जी के साथ काम करने पर कुछ ऐसी ही अनुभूति लोगों को होती रही होगी.

आराधना मिश्र ने भाजपा पर साधा निशाना.

आराधना मिश्र ने कहा कि कांग्रेस 2022 के चुनाव में महिलाओं पर लगातार हो रहे अत्याचार पर फोकस करेगी. यूपी में भाजपा की सरकार कानून व्यवस्था के नाम पर पूरी तरह से विफल हो चुकी है. महिलाओं पर हुए अपराध में भाजपा के लोग सीधे-सीधे शामिल हैं या अपराधियों को भाजपा नेताओं का संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने कहा कि यह मैं नहीं कह रही हूं बल्कि समाचार पत्र, टेलीविजन पर दिखाई देता है. समाज में भाजपा का चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है.

इसे भी पढ़ें- भारतीय भाषा महोत्सव में बोले सीएम, संस्कृत पढ़ने वाला व्यक्ति कभी भूखा नहीं मर सकता

वहीं किसानों को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर उदासीन है. सबसे बड़ी चुनौती आज किसानों के सामने आवारा पशुओं की है. जिस तरह से लगातार आवारा पशु खड़ी फसल को चर के समाप्त कर देते हैं. हालत यह है कि किसान दो वक्त की रोटी को मोहताज हो गया है. वह अपनी फसल इसलिए नहीं बो रहा है कि उसकी लागत तक नहीं निकल पा रही है और वह अपनी फसल बचा नहीं पा रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर हमारी किसान यात्रा भी शुरू हो चुकी है. किसानों और महिलाओं के मुद्दों को लेकर हम विधानसभा में और सड़कों पर भी सरकार की जवाबदेही तय करेंगे.

प्रतापगढ़: कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्र ने 2022 में होने वाले चुनाव को लेकर बताया कि प्रियंका गांधी यूपी में कांग्रेस को एक मजबूत विकल्प बनाने के लिए मेहनत कर रही हैं. वह लगातार मेहनत कर रही हैं और हम सब उनके साथ काम रहे हैं. यह हमारे लिए गर्व का विषय है, क्योंकि प्रियंका जी में इंदिरा जी की छवि नजर आती है. उन्होंने कहा कि मैने इंदिरा जी के साथ काम नहीं किया है, लेकिन प्रियंका जी के साथ काम करके लगता है कि इंदिरा जी के साथ काम करने पर कुछ ऐसी ही अनुभूति लोगों को होती रही होगी.

आराधना मिश्र ने भाजपा पर साधा निशाना.

आराधना मिश्र ने कहा कि कांग्रेस 2022 के चुनाव में महिलाओं पर लगातार हो रहे अत्याचार पर फोकस करेगी. यूपी में भाजपा की सरकार कानून व्यवस्था के नाम पर पूरी तरह से विफल हो चुकी है. महिलाओं पर हुए अपराध में भाजपा के लोग सीधे-सीधे शामिल हैं या अपराधियों को भाजपा नेताओं का संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने कहा कि यह मैं नहीं कह रही हूं बल्कि समाचार पत्र, टेलीविजन पर दिखाई देता है. समाज में भाजपा का चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है.

इसे भी पढ़ें- भारतीय भाषा महोत्सव में बोले सीएम, संस्कृत पढ़ने वाला व्यक्ति कभी भूखा नहीं मर सकता

वहीं किसानों को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर उदासीन है. सबसे बड़ी चुनौती आज किसानों के सामने आवारा पशुओं की है. जिस तरह से लगातार आवारा पशु खड़ी फसल को चर के समाप्त कर देते हैं. हालत यह है कि किसान दो वक्त की रोटी को मोहताज हो गया है. वह अपनी फसल इसलिए नहीं बो रहा है कि उसकी लागत तक नहीं निकल पा रही है और वह अपनी फसल बचा नहीं पा रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर हमारी किसान यात्रा भी शुरू हो चुकी है. किसानों और महिलाओं के मुद्दों को लेकर हम विधानसभा में और सड़कों पर भी सरकार की जवाबदेही तय करेंगे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.