पीलीभीत: थाना न्यूरिया के ग्राम पंडरी से आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है जिसमें जमीनी विवाद को लेकर महिला ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल लाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने की आत्महत्या:
- थाना न्यूरिया क्षेत्र के का मामला.
- जमीनी विवाद को लेकर मृतिका और उसके पति का विवाद अपने जेठ और जेठानी से रहता था.
- जिसको लेकर आए दिन पारिवारिक विवाद बना रहता था.
- पारिवारिक विवाद से क्षुब्ध होकर मृतिका ने आज सुबह अपने घर में आग लगाकर आत्महत्या कर ली.
- मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया.
- महिला की आत्महत्या की खबर सनसनी की तरह पूरे गांव में फैल गई.
थाने में सूचना मिली थी कि एक महिला ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आगे की कार्रवाई की जा रही है.
योगेंद्र कुमार,सीओ सदर