पीलीभीत: जनपद में गैंगरेप के मामले में दारोगा पर संगीन आरोप लगाते हुए एक महिला ने समाधान दिवस पर पहुंच कर पूरे मामले की शिकायत एसपी से की और कार्रवाई न होने पर परिवार सहित आत्महत्या करने की भी चेतावनी दी है.
दरअसल, तहसील समाधान दिवस (Samadhan Diwas in Pilibhit) में दिव्यांग पति के साथ पहुंची महिला का आरोप है कि अब से 6 महीने पहले वह घर में नहा रही थी. इस दौरान तीन आरोपियों ने छत पर खड़े होकर महिला का अश्लील वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी देकर महिला को मनचाही जगह बुलाकर कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. महिला के पति ने 17 अगस्त को पूरे मामले की शिकायत की.
आरोप है कि पुलिस ने सांठगांठ कर एक आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर एक युवक को जेल भेज दिया. जबकि दो आरोपियों को पुलिस ने छोड़ दिया, जो कि अब पीड़ित परिवार को धमका रहे हैं.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से 22 लोगों की मौत, आज भी बारिश की चेतावनी
वहीं, शनिवार को पूरनपुर तहसील में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे डीएम एसपी से पीड़ित महिला और उसके पति ने शिकायत पत्र देकर शिकायत की. बताया कि तीन युवकों द्वारा उसे डराया और धमकाने के साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने अब तक दो आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की है. साथ ही महिला ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर अपने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने की चेतावनी भी दी. बता दें कि पुलिस अधीक्षक दिनेश पी ने पुलिस के आला अधिकारियों को मामले की निष्पक्ष जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं.