पीलीभीत: बंदर के हमले से वृद्ध महिला छत से गिर गई. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों ने महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
बीसलपुर नगर की घटना
बीसलपुर नगर के मोहल्ला ग्यासपुर निवासी ओमप्रकाश की पत्नी जगदेई (65) छत पर गेहूं सुखा रही थी, तभी अचानक बंदरों ने हमला बोल दिया. इससे महिला छत से नीचे गिर गई. घायल महिला को परिजनों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
पढ़ें: बंद कमरे से महिला का शव बरामद, पहले ही छोड़ चुका था पति
बीसलपुर में बंदरों का प्रकोप
बीसलपुर नगर में बंदरों के प्रकोप के कारण पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है. इसको लेकर कई बार जिलाधिकारी और वनविभाग से शिकायतें की गईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.