पीलीभीत: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर उम्मीदवार विकास के दावों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. पीलीभीत के गौनेरी गांव के किशनपुर में सड़क नहीं बनाए जाने के कारण लोग खफा हैं. ग्रामीणों ने अब गांव में रोड नहीं तो वोट नहीं का बोर्ड टांग दिया है.
ग्रामीणों की मानें तो स्थानीय ग्राम प्रधान समेत अन्य जनप्रतिनिधियों से कई बार सड़क बनवाने की मांग की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब ग्रामीण उपेक्षित महसूस कर रहे हैं और गांव में घूमकर नारेबाजी कर रहे हैं. सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रामीणों के ऐलान से बीजेपी प्रत्याशी संजय सिंह गंगवार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.
पीलीभीत में 23 फरवरी को मतदान होना है. जिला प्रशासन मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मुहिम चला रहा है. वहीं नाराज ग्रामीणों का चुनाव बहिष्कार का ऐलान बीजेपी के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. नाराज ग्रामीणों को वोट देने के लिए मनाना भी जिला प्रशासन के अधिकारियों के लिए बड़ी चुनौती होगा.
ये भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: रेप केस में जेल में बंद गायत्री प्रजापति की पत्नी को सपा ने दिया अमेठी से टिकट
गांव में रहने वाली सुशीला देवी ने कहा कि सड़क न होने की वजह से बच्चे पढ़ने नहीं जा पाते हैं. सरकारी योजनाओं का लाभ भी गांव के लोगों को नहीं मिल रहा है. गांव में नाली, सड़क, स्वच्छ पानी आदि की सुविधा नहीं है. सफाई कर्मचारी भी नहीं आते हैं और ग्राम प्रधान को जनता की याद सिर्फ इलेक्शन के समय आती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप