पीलीभीत: जिले में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जनपद के कलेक्टर परिसर में बने विकास भवन में कोविड कंट्रोल रूम में काम करने वाले दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद से विकास भवन में हड़कंप मचा हुआ है. विकास भवन को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है.
संक्रमण को रोकने के लिए विकास भवन को लगातार सैनिटाइज जा रहा है. पीलीभीत में अब तक कोरोना मरीजों का आंकड़ा 223 के पार पहुंच चुका है, जिसमें से कोरोना के 62 केस एक्टिव हैं. वहीं पिछले दो दिनों में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
नोडल अधिकारी भी हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव
जिले में नोडल अधिकारी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्र मोहन चतुर्वेदी खुद कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हो गए थे, जिससे पूरे सीएमओ ऑफिस में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल सीएमओ ऑफिस में कार्यरत सभी क्लर्क और अधिकारियों को होम क्वारंटाइन करा दिया गया है.