पीलीभीत : जनपद में न्यायालय के आदेश पर किशोरी के साथ बलात्कार कर घर में आग लगाने के मामले में 4 लोगों पर आखिरकार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. बताया जा रहा है कि बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 4 लोगों ने घर में घुसकर पहले तो किशोरी के साथ बलात्कार किया. उसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए घर में आग लगा दी थी. पीड़ित ने बीसलपुर कोतवाली में तहरीर भी दी थी लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से ना लेकर रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी. इसके बाद पीड़ित परिवार न्यायालय पहुंचा जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया.
जानकारी के मुताबिक बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने न्यायालय के आदेश पर दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा कि गांव के ही हामिद हुसैन, कादिर, गुड्डू और नादिर 18 मार्च को घर में घुसे और उसकी 16 वर्षीय पुत्री के साथ बलात्कार करने के बाद गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद उक्त आरोपियों ने पीड़ित के घर में आग भी लगा दी थी. इस मामले की तहरीर पीड़ित ने बीसलपुर कोतवाली में की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई ना करते हुए उसे कोतवाली से भाग दिया.
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: टहलने जा रही महिलाओं को ट्रक ने कुचला, दो की मौके पर मौत तो एक घायल
इसके बाद पीड़ित परिवार ने न्यायालय में जाकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई. वहीं, मामले को गंभीरता से लेते हुए न्यायालय के आदेश पर बीसलपुर कोतवाली पुलिस ने संगीन धाराओं के साथ ही पॉक्सो एक्ट में चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बीसलपुर कोतवाल नरेश कुमार त्यागी ने बताया है कि न्यायालय के आदेश पर 4 लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप