ETV Bharat / state

पीलीभीत में गांव बने टापू, फिरोजाबाद में फसलें डूबीं - फिरोजाबाद में झमाझम बारिश

मूसलाधार बारिश (torrential rain in pilibhit) से पीलीभीत के कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. वहीं, फिरोजाबाद में काफी फसल पानी में डूब गई है.

पीलीभीत पुलिस द्वारा नाव के माध्यम से रेस्क्यू अभियान चलाते हुए लोगों तक खाने-पीने की सामग्री बांटी जा रही है.
पीलीभीत पुलिस द्वारा नाव के माध्यम से रेस्क्यू अभियान चलाते हुए लोगों तक खाने-पीने की सामग्री बांटी जा रही है.
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 6:10 PM IST

पीलीभीत/फिरोजाबाद: जनपद में हो रही मूसलाधार बारिश (torrential rain in pilibhit) से किसानों की फसलें नष्ट हो चुकी हैं. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. इलाकों में जलभराव होने से कई लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. इसके बाद यूपी पुलिस द्वारा नाव के माध्यम से रेस्क्यू अभियान चलाते हुए लोगों तक खाने-पीने की सामग्री पहुंचाई जा रही है.



बता दें कि जनपद में बीते में 4 दिनों तक लगातार मूसलाधार बारिश होती रही. इसके बाद बीसलपुर माधोटांडा पूरनपुर बरखेड़ा थाना (barkheda police station) क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तमाम इलाकों में निचले स्थानों पर पानी भर गया है. कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. रोज मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करने वाले लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. इसके बाद जनपद के कई समाजसेवियों ने आगे आकर पीड़ित लोगों की मदद की. लेकिन चारों तरफ जलभराव होने के कारण लोग नहीं पहुंच पा रहे थे. ऐसे में यूपी पुलिस ने नाव की व्यवस्था कर जिले भर के कई इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाने का काम किया. यूपी पुलिस ने कई लोगों को दुर्घटना के दौरान रेस्क्यू कर अस्पताल भी पहुंचाया.

पीलीभीत में बारिश से गांव बने टापू पर यूपी पुलिस द्वारा दी जा रही मदद पर एसपी दिनेश पी ने कही ये बातें..

पुलिस द्वारा जिले में चलाए जा रहे अभियान पर पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक दिनेश पी (SP Dinesh P) ने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर जिले की पुलिस द्वारा अलग-अलग इलाकों में अभियान चलाकर लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. बीसलपुर के एक गांव के चारों तरफ पानी भर गया था. यहां भी पुलिस द्वारा लंच पैकेट व राहत सामग्री की व्यवस्था कराकर नाव के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचाई गई. यह अभियान जरूरत रहने तक जिले भर में जारी रहेगा.

फिरोजाबाद में फसलें पानी में डूबी
फिरोजाबाद में झमाझम बारिश (Heavy rain in Firozabad) से किसानों की फसल नष्ट हो चुकी हैं. वहीं नारखी इलाके में कई हेक्टेयर में होने वाली मिर्च की पकी फसलों में पानी भर गया है. काफी फसल गिर गई है. किसानों ने बताया कि मिर्च की 80 फीसदी फसल बर्बाद हो चुकी है, जबकि बाजरे की 50 से 60 फीसद फसल बर्बाद हो गई है. किसानों ने कहा कि हम लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. अब किसानों की निगाहें सरकारी मदद की तरफ लगीं है जबकि जिला प्रशासन का दावा है कि किसानों की फसलों का तहसील कर्मियों की मदद से सर्वे कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- CM Yogi ने बलरामपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वे, पीड़ितों को बांटी राहत सामिग्री

पीलीभीत/फिरोजाबाद: जनपद में हो रही मूसलाधार बारिश (torrential rain in pilibhit) से किसानों की फसलें नष्ट हो चुकी हैं. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. इलाकों में जलभराव होने से कई लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. इसके बाद यूपी पुलिस द्वारा नाव के माध्यम से रेस्क्यू अभियान चलाते हुए लोगों तक खाने-पीने की सामग्री पहुंचाई जा रही है.



बता दें कि जनपद में बीते में 4 दिनों तक लगातार मूसलाधार बारिश होती रही. इसके बाद बीसलपुर माधोटांडा पूरनपुर बरखेड़ा थाना (barkheda police station) क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तमाम इलाकों में निचले स्थानों पर पानी भर गया है. कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. रोज मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करने वाले लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. इसके बाद जनपद के कई समाजसेवियों ने आगे आकर पीड़ित लोगों की मदद की. लेकिन चारों तरफ जलभराव होने के कारण लोग नहीं पहुंच पा रहे थे. ऐसे में यूपी पुलिस ने नाव की व्यवस्था कर जिले भर के कई इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाने का काम किया. यूपी पुलिस ने कई लोगों को दुर्घटना के दौरान रेस्क्यू कर अस्पताल भी पहुंचाया.

पीलीभीत में बारिश से गांव बने टापू पर यूपी पुलिस द्वारा दी जा रही मदद पर एसपी दिनेश पी ने कही ये बातें..

पुलिस द्वारा जिले में चलाए जा रहे अभियान पर पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक दिनेश पी (SP Dinesh P) ने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर जिले की पुलिस द्वारा अलग-अलग इलाकों में अभियान चलाकर लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. बीसलपुर के एक गांव के चारों तरफ पानी भर गया था. यहां भी पुलिस द्वारा लंच पैकेट व राहत सामग्री की व्यवस्था कराकर नाव के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचाई गई. यह अभियान जरूरत रहने तक जिले भर में जारी रहेगा.

फिरोजाबाद में फसलें पानी में डूबी
फिरोजाबाद में झमाझम बारिश (Heavy rain in Firozabad) से किसानों की फसल नष्ट हो चुकी हैं. वहीं नारखी इलाके में कई हेक्टेयर में होने वाली मिर्च की पकी फसलों में पानी भर गया है. काफी फसल गिर गई है. किसानों ने बताया कि मिर्च की 80 फीसदी फसल बर्बाद हो चुकी है, जबकि बाजरे की 50 से 60 फीसद फसल बर्बाद हो गई है. किसानों ने कहा कि हम लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. अब किसानों की निगाहें सरकारी मदद की तरफ लगीं है जबकि जिला प्रशासन का दावा है कि किसानों की फसलों का तहसील कर्मियों की मदद से सर्वे कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- CM Yogi ने बलरामपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वे, पीड़ितों को बांटी राहत सामिग्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.