पीलीभीत: जिले के टनकपुर हाइवे पर अनियंत्रित होकर एक टेम्पो पलट गया, जिसमें लगभग 12 लोग सावर थे. इसमें स्कूल जा रहे 2 बच्चे भी मौजूद थे. टेम्पो पलटने से सभी को चोट आई, लेकिन दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पतला में भर्ती कराया गया है. यहां एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है.
न्यूरिया से पीलीभीत शहर जा रहा था टेम्पो
न्यूरिया से टेम्पो सवारी भरकर पीलीभीत शहर की तरफ आ रहा था, जिसमें न्यूरिया गांव की रहने वाले 2 बच्चे, जय सिंह और आर्यन सिंह भी मौजूद थे. तभी थाना न्यूरिया के सखोला मोड़ के पास टेंपो तेज रफ्तार में अनियंत्रित हो गई और पलट गई. पलटने से दर्जनों लोग घायल हो गए, जिसमें दोनों बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं, फिलहाल दोनों बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां पर आर्यन सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है.
सूचना पर पहुंचे एआरटीओ अमिताभ राय
सूचना मिलते ही एआरटीओ अमिताभ राय बच्चों को देखने के लिए पहुंचे और बच्चों को हर संभव शहयता देने की बात कही. साथ ही डॉक्टरों से बेहतर से बेहतर इलाज करने की बात कही.
इसे भी पढ़ें:- रणजीत बच्चन हत्याकांडः शूटर जितेंद्र और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, आरोपी के पैर में लगी गोली
सड़क दुर्घटना में घायल लोग आए थे, जिसमें आर्यन सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है और जय सिंह फिलहाल खतरे से बाहर है.
-डॉक्टर जगदीश, जिला अस्पताल