पीलीभीतः जिले में समाजवादी पार्टी ने आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्टी के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. समाजवादी पार्टी ने एक तरफ जहां जिले की तीन नगर पालिकाओं समेत कई नगर पंचायत पर प्रत्याशियों के नाम पर मोहर लगाई है, तो वहीं दूसरी तरफ तीन नगर पंचायत में अभी भी सपा ने सस्पेंस बरकरार रखा है.
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह ने पार्टी कार्यालय पर बुधवार को प्रेस वार्ता बुलाई थी. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जगदेव सिंह ने पार्टी द्वारा नगर पंचायत व नगर पालिकाओं के लिए मैदान में उतारे के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. पीलीभीत नगर पालिका परिषद के लिए नफीस अंसारी की पत्नी नसरीन अंसारी, बीसलपुर नगरपालिका के लिए रेहाना बेगम, पूरनपुर नगरपालिका के लिए मुजफ्फर अहमद उर्फ हाजी लाडले को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है.
वहीं, नगर पंचायत जहानाबाद के लिए एजाज अहमद, नगर पंचायत न्यूरिया के लिए साजिया व नौगांवा पकड़िया के लिए वर्तिका सक्सेना को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. बरखेड़ा में समाजवादी पार्टी द्वारा जमील अहमद को पार्टी का प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा गया है.
तीन नगर पंचायत में सस्पेंस बरकरार
एक तरफ जहां जिले में कई प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव में राजनैतिक माहौल को गर्मी देने का काम किया है. वहीं, दूसरी तरफ जिले की कली नगर नगर पंचायत बिलसंडा नगर पंचायत और गुलडिया नगर पंचायत पर पार्टी ने अभी भी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है. ऐसे में इन तीन सीट पर समाजवादी पार्टी का सस्पेंस अभी बरकरार है.
सपा नेता ने टिकट कटने पर किया भावुक पोस्ट
समाजवादी पार्टी की छात्र सभा के जिलाध्यक्ष और कद्दावर सपा नेता नोमान अली ने टिकट कटने के बाद फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा नोमान ने लिखा कि संघर्ष हार गया और पैसा जीत गया. पोस्ट के संबंध में जब उनसे बातचीत की गई तो नोमान ने बताया कि उन्होंने पूरनपुर नगर पालिका परिषद के लिए टिकट के लिए आवेदन किया था. पार्टी में इतने साल सेवा करने के बावजूद उन्हें टिकट नहीं दिया गया. वहीं, दूसरी तरफ नोमान ने कहा कि स्थानीय स्तर पर नेताओं ने भाजपा के प्रत्याशियों को लाभ पहुंचाने के लिए खेल किया है. इस पूरे मामले में मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात करूंगा और मैं उन्हें पूरी बात बताऊंगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष एक ईमानदार नेता हैं. वह मेरी बात जरूर सुनेंगे.