ETV Bharat / state

चार भाइयों ने नाबालिग से किया दुष्कर्म का प्रयास - pilibhit police

यूपी के पीलीभीत में नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है. मामले में शुक्रवार को न्यायालय के आदेश पर चार सगे भाइयों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

लड़की से दुष्कर्म का प्रयास.
लड़की से दुष्कर्म का प्रयास.
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 7:01 PM IST

पीलीभीत: जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसमें चार सगे भाइयों ने मिलकर एक लड़की के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. साथ ही इसका वीडियो भी बना लिया. पुलिस को शिकायत करने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दी. इस पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत भी की, लेकिन पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़ित पक्ष ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जिसके आदेश पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ.

जानें पूरी घटना
घटना 9 अक्टूबर की है. शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले चार सगे भाई दानिश, सलमान, रिजवान, इमरान दुष्कर्म करने के इरादे से मोहल्ले में रहने वाली 17 साल की नाबालिग लड़की के घर में घुसे. एक ने दुष्कर्म का प्रयास किया और अन्य ने इसका वीडियो बना लिया. लड़की के चिल्लाने पर आस-पड़ोस के लोग आ गए, जिस पर सभी युवक भाग गए. आरोपी चारों भाइयों ने लड़की को जान से मारने की धमकी देते हुए घटना का पूरा वीडियो वायरल कर दिया.

पीड़ित पक्ष की नहीं हुई सुनवाई
पीड़ित पक्ष का कहना है कि अपने साथ हुई इस घटना की शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई. पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपी लड़के लगातार जान से मारने की धमकी भी देते रहे हैं.

न्यायालय की शरण में पहुंचा पीड़ित पक्ष
कोतवाली पुलिस की तरफ से किसी भी तरह की कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित पक्ष न्यायालय की शरण में पहुंचा, जिस पर न्यायालय ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाने को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. शहर कोतवाल श्रीकांत द्विवेदी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर सभी आरोपियों पर संगीन धाराओं में मुकदमा लिखा गया है. साथ ही पॉक्सो एक्ट भी लगाया गया है.

पीलीभीत: जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसमें चार सगे भाइयों ने मिलकर एक लड़की के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. साथ ही इसका वीडियो भी बना लिया. पुलिस को शिकायत करने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दी. इस पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत भी की, लेकिन पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़ित पक्ष ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जिसके आदेश पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ.

जानें पूरी घटना
घटना 9 अक्टूबर की है. शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले चार सगे भाई दानिश, सलमान, रिजवान, इमरान दुष्कर्म करने के इरादे से मोहल्ले में रहने वाली 17 साल की नाबालिग लड़की के घर में घुसे. एक ने दुष्कर्म का प्रयास किया और अन्य ने इसका वीडियो बना लिया. लड़की के चिल्लाने पर आस-पड़ोस के लोग आ गए, जिस पर सभी युवक भाग गए. आरोपी चारों भाइयों ने लड़की को जान से मारने की धमकी देते हुए घटना का पूरा वीडियो वायरल कर दिया.

पीड़ित पक्ष की नहीं हुई सुनवाई
पीड़ित पक्ष का कहना है कि अपने साथ हुई इस घटना की शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई. पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपी लड़के लगातार जान से मारने की धमकी भी देते रहे हैं.

न्यायालय की शरण में पहुंचा पीड़ित पक्ष
कोतवाली पुलिस की तरफ से किसी भी तरह की कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित पक्ष न्यायालय की शरण में पहुंचा, जिस पर न्यायालय ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाने को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. शहर कोतवाल श्रीकांत द्विवेदी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर सभी आरोपियों पर संगीन धाराओं में मुकदमा लिखा गया है. साथ ही पॉक्सो एक्ट भी लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.