ETV Bharat / state

पीलीभीत में बीजेपी मंडल अध्यक्ष को तमाचा मारना सिपाही को पड़ा भारी, हुआ सस्पेंड - pilibhit sp jayprakash yadav

पीलीभीत में बीते दिन बीजेपी मंडल अध्यक्ष हरिशंकर श्रीवास्तव को तमाचा मारने वाले सिपाही को एसपी ने कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया..

थाने के बाहर खड़े भाजपा के पदाधिकारीगण.
थाने के बाहर खड़े भाजपा के पदाधिकारीगण.
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 10:12 AM IST

पीलीभीत: जिले में एक सिपाही को बीजेपी मंडल अध्यक्ष को सरेआम तमाचा मारना भारी पड़ गया. दरअसल, सिपाही पर कार्रवाई की मांग को लेकर बीजेपी के तमाम कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया. जिस पर एसपी जयप्रकाश यादव ने कार्रवाई करते हुए मंडल अध्यक्ष के साथ पिटाई और अभद्रता करने वाले सिपाही को सस्पेंड कर दिया.

जनपद पीलीभीत के टिकरी क्षेत्र के बीजेपी के मंडल अध्यक्ष हरिशंकर श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ किसी काम के लिए बीसलपुर आ रहे थे. तभी रास्ते में सिपाही मनोज की मंडल अध्यक्ष हरिशंकर श्रीवास्तव से बहस हो गई. बहस इतनी हो गई कि उक्त सिपाही ने मंडल अध्यक्ष हरिशंकर श्रीवास्तव से अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगा. मामले की जानकारी होते ही बीजेपी जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह अपने अन्य पदाधिकारियों के साथ थाने पहुंचे.

जहां सभी ने थाने का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने अभद्रता करने वाले सिपाही के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जमकर हंगामा किया. जिससे पीलीभीत एसपी जयप्रकाश यादव ने मामले की जांच सीओ बीसलपुर लल्लन सिंह से कराई. जांच पड़ताल में सिपाही द्वारा मारपीट की बात सामने आने पर सिपाही मनोज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. साथ ही विभागीय जांच भी बैठा दी गई है.

सीओ बीसलपुर से जांच कराई गई, जिसमें लड़ाई की बात सामने आई है. सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है.

-जयप्रकाश यादव, एसपी पीलीभीत

पीलीभीत: जिले में एक सिपाही को बीजेपी मंडल अध्यक्ष को सरेआम तमाचा मारना भारी पड़ गया. दरअसल, सिपाही पर कार्रवाई की मांग को लेकर बीजेपी के तमाम कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया. जिस पर एसपी जयप्रकाश यादव ने कार्रवाई करते हुए मंडल अध्यक्ष के साथ पिटाई और अभद्रता करने वाले सिपाही को सस्पेंड कर दिया.

जनपद पीलीभीत के टिकरी क्षेत्र के बीजेपी के मंडल अध्यक्ष हरिशंकर श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ किसी काम के लिए बीसलपुर आ रहे थे. तभी रास्ते में सिपाही मनोज की मंडल अध्यक्ष हरिशंकर श्रीवास्तव से बहस हो गई. बहस इतनी हो गई कि उक्त सिपाही ने मंडल अध्यक्ष हरिशंकर श्रीवास्तव से अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगा. मामले की जानकारी होते ही बीजेपी जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह अपने अन्य पदाधिकारियों के साथ थाने पहुंचे.

जहां सभी ने थाने का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने अभद्रता करने वाले सिपाही के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जमकर हंगामा किया. जिससे पीलीभीत एसपी जयप्रकाश यादव ने मामले की जांच सीओ बीसलपुर लल्लन सिंह से कराई. जांच पड़ताल में सिपाही द्वारा मारपीट की बात सामने आने पर सिपाही मनोज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. साथ ही विभागीय जांच भी बैठा दी गई है.

सीओ बीसलपुर से जांच कराई गई, जिसमें लड़ाई की बात सामने आई है. सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है.

-जयप्रकाश यादव, एसपी पीलीभीत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.