ETV Bharat / state

पीलीभीत: बुजुर्ग के समर्थन में उतरे राज्यमंत्री, 'गालीबाज' दारोगा हुआ लाइन हाजिर - पीलीभीत पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव

उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में दारोगा को एक बुजुर्ग से अभद्रता करना भारी पड़ गया. बुजुर्ग के समर्थन में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने पुलिस अधीक्षक से दारोगा को सस्पेंड करने की मांग की. जिस पर पुलिस अधीक्षक ने गाली-गलौज करने वाले दारोगा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर और उसके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी.

pilibhit sp takes action against indecent police inspector
पीलीभीत पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव.
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 2:17 AM IST

पीलीभीत: जनपद के बिलसंडा थाना क्षेत्र की ईटगांव चौकी पर तैनात एक दारोगा की अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें "गालीबाज" दारोगा चौकी पर आए बुजुर्ग शिकायतकर्ता की शिकायत सुनने के बजाय, उनके साथ गाली-गलौज करने पर उतारू हो गया. वायरल वीडियो देखने के बाद बुजुर्ग के समर्थन में राज्य मंत्री बलदेव सिंह भी उतर आए हैं.

राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव से तत्काल प्रभाव से गालीबाज दारोगा को सस्पेंड करने की बात कही. जिस पर पुलिस अधीक्षक ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया और उसके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी. पीलीभीत पुलिस ने राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के ट्वीट पर रिप्लाई देकर गाली बाज दारोगा के ऊपर कार्रवाई की जानकारी दी.

  • पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रकरण को संज्ञान में लेकर उप निरीक्षक श्री मनोज कुमार, प्रभारी चौकी ईटगांव थाना बिलसंडा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है तथा उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जा रही है।

    — pilibhit police (@pilibhitpolice) July 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जानकारी देते हुए पीलीभीत पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि दारोगा मनोज कुमार को लाइन हाजिर कर लिया गया है. साथ ही उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी बैठा दी गई है. इससे पहले पुलिस अधीक्षक ने वीडियो की जांच कराने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की बात कही थी.

ये भी पढ़ें: पीलीभीत में दारोगा ने बुजुर्ग शिकायतकर्ता से की अभद्रता

क्या है पूरा मामला
बिलसंडा थाना क्षेत्र के ईटगांव चौकी पर दारोगा मनोज कुमार तैनात हैं. गांव के ही रहने वाले बुजुर्ग हरजिंदर सिंह का गांव के किसी व्यक्ति से जमीन का विवाद चल रहा है. इसको लेकर वे चौकी में तैनात दारोगा मनोज कुमार से शिकायत करने गए थे. इस दौरान मनोज कुमार बुजुर्ग की शिकायत न सुनकर उनसे गाली-गलौज करने लगे और चौकी से भगाने लगे. इसका वीडियो पास में खड़े किसी युवक ने बना लिया, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

पीलीभीत: जनपद के बिलसंडा थाना क्षेत्र की ईटगांव चौकी पर तैनात एक दारोगा की अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें "गालीबाज" दारोगा चौकी पर आए बुजुर्ग शिकायतकर्ता की शिकायत सुनने के बजाय, उनके साथ गाली-गलौज करने पर उतारू हो गया. वायरल वीडियो देखने के बाद बुजुर्ग के समर्थन में राज्य मंत्री बलदेव सिंह भी उतर आए हैं.

राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव से तत्काल प्रभाव से गालीबाज दारोगा को सस्पेंड करने की बात कही. जिस पर पुलिस अधीक्षक ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया और उसके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी. पीलीभीत पुलिस ने राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के ट्वीट पर रिप्लाई देकर गाली बाज दारोगा के ऊपर कार्रवाई की जानकारी दी.

  • पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रकरण को संज्ञान में लेकर उप निरीक्षक श्री मनोज कुमार, प्रभारी चौकी ईटगांव थाना बिलसंडा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है तथा उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जा रही है।

    — pilibhit police (@pilibhitpolice) July 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जानकारी देते हुए पीलीभीत पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि दारोगा मनोज कुमार को लाइन हाजिर कर लिया गया है. साथ ही उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी बैठा दी गई है. इससे पहले पुलिस अधीक्षक ने वीडियो की जांच कराने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की बात कही थी.

ये भी पढ़ें: पीलीभीत में दारोगा ने बुजुर्ग शिकायतकर्ता से की अभद्रता

क्या है पूरा मामला
बिलसंडा थाना क्षेत्र के ईटगांव चौकी पर दारोगा मनोज कुमार तैनात हैं. गांव के ही रहने वाले बुजुर्ग हरजिंदर सिंह का गांव के किसी व्यक्ति से जमीन का विवाद चल रहा है. इसको लेकर वे चौकी में तैनात दारोगा मनोज कुमार से शिकायत करने गए थे. इस दौरान मनोज कुमार बुजुर्ग की शिकायत न सुनकर उनसे गाली-गलौज करने लगे और चौकी से भगाने लगे. इसका वीडियो पास में खड़े किसी युवक ने बना लिया, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.