ETV Bharat / state

दो दिवसीय दौरे के दौरान वरुण गांधी ने की 33 जनसभाएं - सांसद वरूण गांधी

बीजेपी के फायर ब्रांड नेता वरुण गांधी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान पीलीभीत में 33 जनसभाएं की. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और जल्द समाधान का आश्वासन दिया.

जनसभा करते सांसद वरूण गांधी.
जनसभा करते सांसद वरूण गांधी.
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 10:52 PM IST

पीलीभीत: जिले के पीलीभीत के भाजपा सांसद वरुण गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पीलीभीत पहुंचे. दौरे के पहले दिन उन्होंने पूरनपुर में 18 जनसभाएं की. साथ ही अमरिया के 15 गांवों में भी सांसद ने जनसभा की. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

सांसद वरुण गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली से चलकर सुबह 10 बजे शुक्रवार को पीलीभीत पहुंचे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद का स्वागत किया. इसके वाद वह पूरनपुर तहसील क्षेत्र और अमरिया तहसील गए, जहां पर उन्होंने जनसभा की और लोगों की समस्याएं सुनी.

पूरनपुर में की 18 जनसभाएं

जिले की सबसे बड़ी तहसील पूरनपुर में सांसद ने शुक्रवार को 18 गांवों में सांसद ने जनसभा. जिनमें से पत्ताबोझी, टांडा छत्रपती गोटिया, टांडा छत्रपती, गुलडिया खास, कंजाखेड़ा, भवानिगंज, कानहा टांडा, रुद्रपुर, गुलडहा, सिमिरिया तालुके महराजपुर, कडेरचौरा, भायपुर, मराद्पुर, बखतापुर, जेठापुर , मकरंदापुर, चांट फिरोजपुर, खमरिया पट्टी गांव शामिल है.

अमरिया के 15 गांवों सांसद ने की जनसभा

सांसद वरुण गांधी अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शनिवार को अमरिया तहसील के 15 गांवों में जनसभा की, जिसमें सहगवा नगरिया, ढका, अदौली, नकतपुरा, पौटा, धुंधरी, कैचू टांडा, उदयपुर, बिलासपुर, भैशहा, मिलक फर्म, कटमटा, फरीदपुर, बांलिया शामिल है. शाम को सांसद वापस दिल्ली चले गए.

पीलीभीत: जिले के पीलीभीत के भाजपा सांसद वरुण गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पीलीभीत पहुंचे. दौरे के पहले दिन उन्होंने पूरनपुर में 18 जनसभाएं की. साथ ही अमरिया के 15 गांवों में भी सांसद ने जनसभा की. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

सांसद वरुण गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली से चलकर सुबह 10 बजे शुक्रवार को पीलीभीत पहुंचे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद का स्वागत किया. इसके वाद वह पूरनपुर तहसील क्षेत्र और अमरिया तहसील गए, जहां पर उन्होंने जनसभा की और लोगों की समस्याएं सुनी.

पूरनपुर में की 18 जनसभाएं

जिले की सबसे बड़ी तहसील पूरनपुर में सांसद ने शुक्रवार को 18 गांवों में सांसद ने जनसभा. जिनमें से पत्ताबोझी, टांडा छत्रपती गोटिया, टांडा छत्रपती, गुलडिया खास, कंजाखेड़ा, भवानिगंज, कानहा टांडा, रुद्रपुर, गुलडहा, सिमिरिया तालुके महराजपुर, कडेरचौरा, भायपुर, मराद्पुर, बखतापुर, जेठापुर , मकरंदापुर, चांट फिरोजपुर, खमरिया पट्टी गांव शामिल है.

अमरिया के 15 गांवों सांसद ने की जनसभा

सांसद वरुण गांधी अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शनिवार को अमरिया तहसील के 15 गांवों में जनसभा की, जिसमें सहगवा नगरिया, ढका, अदौली, नकतपुरा, पौटा, धुंधरी, कैचू टांडा, उदयपुर, बिलासपुर, भैशहा, मिलक फर्म, कटमटा, फरीदपुर, बांलिया शामिल है. शाम को सांसद वापस दिल्ली चले गए.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.