पीलीभीत: होली के त्योहार को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है. कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार केमिकल वाले रंगों की जगह, हर्बल गुलाल ने ले ली है. वहीं बाजार में चाइनीस प्रोडक्टों को भी लोग नजरअंदाज कर रहे हैं.
मास्क और टोपी पर भी जनता की नजर
पीलीभीत में रंग मास्क और टोपी का व्यापार करने वाले रवि शर्मा ने बताया है कि बाजार में यूं तो हर्बल गुलाल आदि की मांग बढ़ गई है तो वहीं दूसरी ओर इस बार कुछ खास तरीके के मास्क और टोपी की मांग भी जनता की ओर से देखी जा रही है. जिसको पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. वहीं मोदी मास्क का जादू एक बार फिर जनता के सर चढ़कर बोल रहा है. व्यापारियों की मानें तो मोदी मास्क की बिक्री भी खूब हो रही है.