पीलीभीत: जिले में मोहर्रम के त्यौहार पर परिजनों की गैर मौजूदगी में दो युवकों ने घर में घुसकर एक विवाहित महिला के साथ गैंगरेप किया था. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद वह एसपी के समक्ष पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. एसपी के आदेश पर पुलिस ने गैंगरेप समेत तमाम अन्य धाराओं में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में पीलीभीत कोतवाल हरीश वर्धन सिंह का कहना है कि, मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि, उसके दूर के रिश्तेदार मोहम्मद हनीफ और बड़े फाटक वाले जो कि, मोहल्ला बेनी चौधरी का रहने वाले हैं. वह अक्सर उसके साथ छेड़छाड़ करते थे. महिला का आरोप है कि, इस पूरे मामले की शिकायत कई बार दोनों आरोपियों के परिजनों से की गई थी. लेकिन, आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे. पीड़ित महिला की माने तो 9 अगस्त को मोहर्रम के दिन उसके परिवार के सभी लोग ताजियों के साथ कर्बला गए हुए थे. तबीयत ठीक न होने के कारण महिला अपने घर में अकेली थी.
इसे भी पढ़े-विक्की त्यागी की हत्या का आरोपी सागर कोर्ट में हुआ पेश, अवैध शस्त्र में आरोप तय
शाम करीब 6:30 बजे हनीफ और बड़े दोनों उसके घर में घुस गए और बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर चाकू से डराकर उसके साथ मारपीट भी की. जब पीड़ित महिला के पति और जेठ वापस आए तो उन्होंने देखा कि, हनीफ घर के बाहर खड़ा है. जब उन्होंने युवक को ललकारने का प्रयास किया तो दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये.
घटना के बाद महिला शिकायत करने थाने पहुंची तो थाने पर मौजूद पुलिस फोर्स ने इंस्पेक्टर के ताजिए ड्यूटी पर जाने की बात कही. अगले दिन जब फिर महिला शिकायत लेकर थाने पहुंची तो आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद एसपी के दरबार पहुंचकर महिला ने न्याय की गुहार लगाई. एसपी के आदेश पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. शहर कोतवाल हरीश वर्धन सिंह का कहना है कि, इस मामले की जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत