पीलीभीतः सपा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे हाजी रियाज अहमद का बरेली के निजी अस्पताल में निधन हो गया. परिजनों के अनुसार हाजी रियाज बीते कुछ दिनों से कोरोना से जंग लड़ रहे थे. निधन की सूचना मिलने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री के समर्थकों में शोक की लहर है.
5 बार रह चुके हैं विधायक
शहर विधानसभा की सीट से 5 बार विधायक रहे और सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हाजी रियाज अहमद बीते कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित हुए थे. उनकी बेटी रुकैया आरिफ भी कोरोना संक्रमित थी. संक्रमण की पुष्टि के बाद गंभीर अवस्था में हाजी रियाज को बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार की देर रात रियाज अहमद की हालत बिगड़ गई और कुछ देर बाद चिकित्सकों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री को मृत घोषित कर दिया.
कोरोना प्रोटोकॉल के तहत होगा अंतिम संस्कार
सपा के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे हाजी रियाज अहमद की मृत्यु के बाद जिले ने एक कद्दावर नेता खो दिया. हाजी रियाज अहमद के समर्थकों को जब निधन की सूचना मिली तो समर्थकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. परिजन बरेली से शव को लेकर पैतृक गांव रवाना हो चुके हैं, जहां कोरोना प्रोटोकॉल के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः-चुनाव ड्यूटी से लौटे 11 अध्यापकों की कोरोना से मौत