पीलीभीत : जिलों में शुक्रवार सुबह खेत पर पानी लगा रहे किसान पर जंगल से निकले बाघ ने हमला बोल दिया. जिससे किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने किसान के शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बमुश्किल ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया.
कलीनगर तहसील क्षेत्र के पुरैना दीपनगर गांव निवासी स्वरूप सिंह (47) शुक्रवार को जंगल किनारे स्थित अपने खेत पर पानी लगा रहा था. इस दौरान जंगल से बाहर आए बाघ ने किसान पर हमला कर दिया. जिससे किसान स्वरूप सिंह की मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, लेकिन टीम कई घंटे तक मौके पर टीम नहीं पहुंची. इसके बाद ग्रामीण भड़क उठे और शव को माधोटांडा पीलीभीत हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद एसडीएम कलीनगर आशुतोष गुप्ता की अगुवाई में किसानों से वार्ता की और उन्हें मुआवजे का आश्वासन देकर शांत कराया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बेटी की शादी से पहले उठ गया पिता का साया : किसान की बेटी की शादी दो महीने बाद होनी है. ऐसे में किसान की बेटी संदीप कौर के सिर से पिता का साया छिन गया. बेटी ने रो रोकर पिता पर हुए बाघ हमले की जानकारी दी. थानाध्यक्ष अचल कुमार ने बताया कि 'बाघ हमले में किसान की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.'