पीलीभीत: ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए दो लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्सन लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है. अस्थाई पुलिस चौकी के ठीक सामने स्थित बैंक के अंदर चोरों के सुरंग बनाने के मामले में बुधवार को यह कार्रवाई हुई है.
इन पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का खास कारण यह है कि अस्थाई चौकी पर ड्यूटी के वक्त भी बेखौफ चोरों ने चौकी के सामने स्थित बैंक के अंदर सुरंग बना डाली. पुलिस को इस घटना की भनक तक नहीं लगी. लापरवाही सामने आने पर एसपी ने दो सिपाही निलंबित कर दिए हैं.
दरअसल, घटना पूरनपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत शेरपुर इलाके की है. यहां सोमवार देर रात पंजाब नेशनल बैंक के पीछे से सुरंग बनाकर चोर बैंक के अंदर दाखिल हुए. चोरी का प्रयास किया. घटना के दौरान बैंक के सामने पुलिस के अस्थाई चौकी पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को मामले की भनक नहीं लगी.
गनीमत रही कि चोरों के लाख प्रयास के बावजूद भी बैंक का स्ट्रांग रूम नहीं खुल सका जिससे एक बड़ी वारदात टल गई. मंगलवार की सुबह जब बैंक का सफाईकर्मी अरविंद बाल्मीकि सफाई करने बैंक पहुंचा तो सुरंग देखकर हैरान रह गया.
इसके बाद पूरे मामले की सूचना पुलिस और बैंक के अधिकारियों को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे बैंक मैनेजर ने बताया कि स्ट्रांग रूम न खोल पाने के कारण चोर चोरी करने में नाकाम हो गए.
यह भी पढ़ें- पुलिस के सामने बैंक में सुरंग बनाकर दाखिल हुए चोर, जानिए फिर क्या हुआ?
पुलिस ने जब घटना की जांच-पड़ताल की तो सामने आया कि बैंक में सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए सभी सीसीटीवी कैमरे बंद थे. इस पर बैंक मैनेजर नवीन ने कहा कि बैंक में लगे सिस्टम में कुछ दिक्कत आ गई थी.
इसके कारण कैमरे काम नहीं कर रहे थे. फिलहाल एसपी दिनेश पी. की तरफ से घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमों को लगाया है. साथ ही घटना के दौरान रात्रि गश्त पर तैनात आरक्षी अक्षय कुमार और दीपक कुमार को लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप