पीलीभीत/लखीमपुर खीरीः देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पीलीभीत में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. राजनाथ सिंह को डोर टू डोर कैंपेनिंग करनी थी लेकिन अत्यधिक भीड़ के चलते यह कैंपेन रोड शो में बदल गया. इसके बाद राजनाथ सिंह ने भाजपा प्रत्याशियों के साथ रोड शो किया और इस दौरान जनता ने उनके स्वागत में पुष्प वर्षा भी की.
इसे भी पढ़ें-खराब मौसम के कारण पीलीभीत में नहीं उतरा रक्षामंत्री का उड़न खटोला, अब सड़क मार्ग से पहुंचेंगे पीलीभीत
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की नैया टूटती नजर आ रही है. लाल पोटली सपा को बचा नहीं पाएगी. पुलवामा हमले की घटना का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है कि सैनिकों के बलिदान का बदला हमने घर में घुस कर लिया है. क्योंकि अब भारत बदल चुका है. हम सीमा के इस पार भी मारना जानते हैं और उस पार घुसकर भी मारना जानते हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में हुआ करती थी तब राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए संसद में कहा था कि मुझे बड़े खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि मैं 100 रुपये की कोई योजना जनता के लिए चलाता हूं तो जनता तक से आधे पैसे भी नहीं पहुंच पाते. ऐसे में कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार का आकलन जनता खुद कर सकती है.
राजनाथ सिंह ने फोन पर लखीमपुर खीरी के कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
राजनाथ सिंह का हेलीकॉप्टर मौसम खराब होने और विजिबिलिटी कम होने से लखीमपुर में नहीं उतर पाया. इसके बाद राजनाथ सिंह ने फोन पर लखीमपुर खीरी में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया. राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी कथनी और करनी में अंतर नहीं है, हमने जो कहा वह किया. जनसंघ के जमाने से ही हम धारा 370 हटाने की बात कहते थे और हमने सरकार बनते ही धारा 370 हटाई. इसके साथ ही राम मंदिर भी बनवाया. उन्होंने कहा कि देश को पहला ऐसा प्रधानमंत्री बना है जो सबका साथ और सबका विकास करने में लगा है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि किसानों के बारे में मोदी सरकार ने गंभीरता से सोचा और तमाम योजनाएं बनाई. मोदी सरकार हमेशा की खेती को लाभकारी बनाने के लिए प्रयत्नशील है. ऑर्गेनिक खेती को गंगा के किनारे बढ़ावा दिया जा रहा है. गौरतलब है कि लखीमपुर में राजनाथ सिंह की सभा को सुनने के लिए सुबह से ही कार्यकर्ता आ गए थे. 12:00 आसमान में हैलीकॉप्टर दिखाई पड़ने के बाद भी जब 1 घंटे तक राजनाथ सिंह मंच तक नहीं आए तो लोगों ने पता करना शुरू किया. पता लगा कि खराब विजिबिलिटी के चलते पुलिस लाइंस में उनका हेलीकॉप्टर उतर ही नहीं पाया और वह वापस चला गया है. इसके कुछ देर बाद जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह के फोन पर राजनाथ सिंह ने भाषण दिया.