ETV Bharat / state

पीलीभीत: कहीं मगरमच्छ तो कहीं बाघ ने किया युवक पर हमला, ग्रामीणों में भय का माहौल - यूपी न्यूज

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बीते 24 घंटे में दो हादसे सामने आए हैं. बुधवार हुए मामले में नहर में भैंस को नहला रहे युवक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. वहीं बीती शाम एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया. दोनों ही युवकों का इलाज चल रहा है.

crocodial attack
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 12:22 PM IST

पीलीभीत: जनपद के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र से दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है. नहर में भैंस को नहला रहे युवक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. चीख-पुकार सुन आसपास के खेतों पर काम कर रहे ग्रामीण पहुंचे और बमुश्किल युवक को बचाया. घायल युवक का इलाज सीएचसी पूरनपुर में चल रहा है.

crocodial attack
रामकुमार, घायल युवक.

मामला पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव दोदपुर खललपुर से कुछ दूर स्थित खारजा नहर का है. दोदपुर खललपुर गांव का रहने वाला रामकुमार नहर में भैंस को नहलाने गया था. इस दौरान मगरमच्छ की आहट से भैंस नहर से बाहर भाग गई, जब तक युवक कुछ समझ पाता, मगरमच्छ ने युवक का पैर पकड़कर खींचना शुरू कर दिया. इस दौरान पीड़ित के शोर मचाने पर खेत में काम कर रहे लोग आ गए. काफी मशक्कत के बाद रामकुमार को मगरमच्छ से बचाया गया. आनन-फानन में उसे पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. रामकुमार की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है.

बीती शाम बाघ ने किया था युवक पर हमला
जनपद पीलीभीत में टाइगर रिजर्व के चलते अक्सर जंगली जानवरों के हमले की वारदात सामने आती रहती है. बीती शाम खेत पर जानवर चरा रहे एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया था. हमले में घायल हुए युवक की हालत भी गंभीर है. बता दें, जिले में इस तरह के मामले लगातार सामने आते रहते हैं. इन घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है.

पीलीभीत: जनपद के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र से दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है. नहर में भैंस को नहला रहे युवक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. चीख-पुकार सुन आसपास के खेतों पर काम कर रहे ग्रामीण पहुंचे और बमुश्किल युवक को बचाया. घायल युवक का इलाज सीएचसी पूरनपुर में चल रहा है.

crocodial attack
रामकुमार, घायल युवक.

मामला पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव दोदपुर खललपुर से कुछ दूर स्थित खारजा नहर का है. दोदपुर खललपुर गांव का रहने वाला रामकुमार नहर में भैंस को नहलाने गया था. इस दौरान मगरमच्छ की आहट से भैंस नहर से बाहर भाग गई, जब तक युवक कुछ समझ पाता, मगरमच्छ ने युवक का पैर पकड़कर खींचना शुरू कर दिया. इस दौरान पीड़ित के शोर मचाने पर खेत में काम कर रहे लोग आ गए. काफी मशक्कत के बाद रामकुमार को मगरमच्छ से बचाया गया. आनन-फानन में उसे पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. रामकुमार की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है.

बीती शाम बाघ ने किया था युवक पर हमला
जनपद पीलीभीत में टाइगर रिजर्व के चलते अक्सर जंगली जानवरों के हमले की वारदात सामने आती रहती है. बीती शाम खेत पर जानवर चरा रहे एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया था. हमले में घायल हुए युवक की हालत भी गंभीर है. बता दें, जिले में इस तरह के मामले लगातार सामने आते रहते हैं. इन घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.