ETV Bharat / state

वरुण गांधी का एक और ट्वीट, लिखा- बोलने से ज्यादा जनता को सुनने की जरूरत - mp varun gandhi

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के सांसद वरुण गांधी लगातार अपनी ही साकार पर हमला बोलते नजर आ रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर सांसद वरुण गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर किसानों से बातचीत का फोटो साझा किया है और लिखा है कि जनता की पीड़ा को समझने के लिए बोलने से ज्यादा उनकी बात सुनना जरूरी है.

किसानों के समर्थन में वरुण गांधी का एक और ट्वीट
किसानों के समर्थन में वरुण गांधी का एक और ट्वीट
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 2:35 PM IST

पीलीभीत: सांसद वरुण गांधी ने ट्विटर पर किसानों के साथ हुई पंचायत का फोटो साझा कर लिखा है कि लखीमपुर और पीलीभीत की सीमा पर किसानों के बीच फसलों की बढ़ती लागत उचित कीमत या एमएसपी न मिलने और देश में कमरतोड़ महंगाई जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके साथ ही बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने लिखा कि जनता की पीड़ा को समझने के लिए बोलने से ज्यादा सुनने की जरूरत है.




बीजेपी सांसद वरुण गांधी बीते कुछ दिनों से लगातार किसानों के समर्थन में आकर अपनी ही सरकार पर मोर्चा खोलते नजर आ रहे हैं, बीते दिनों सांसद वरुण गांधी ने पीलीभीत में धान क्रय केंद्र का निरीक्षण कर अपने ही सरकार की नीतियों को गलत ठहराया था.

वरुण गांधी का एक और ट्वीट
वरुण गांधी का एक और ट्वीट

सांसद वरुण गांधी ने इस दौरान कहा था कि किसानों की हालत को लेकर प्रशासन व सरकार दोनों ही जिम्मेदार हैं. उन्होंने धान खरीद में भ्रष्टाचार पर बयान देते हुए कहा था कि अगर उन्हें भ्रष्टाचार का कोई सबूत मिलता है तो वह सरकार के हाथ जोड़े बगैर कोर्ट जाकर जिम्मेदारों को जेल भिजवाने का काम करेंगे.



आगजनी का वीडियो भी किया था ट्वीट

बता दें कि सांसद वरुण गांधी इससे पहले भी लखीमपुर और पीलीभीत में किसानों द्वारा फसल में आग लगाए जाने के मामले में वीडियो के साथ ट्वीट कर सरकार पर निशाना साध चुके हैं. वरुण गांधी ने कृषि नीतियों में सुधार की आवश्यकता को भी सरकार के समक्ष रखा था, गन्ना किसानों के समर्थन में आकर सांसद वरुण गांधी मूल्य बढ़ोतरी व धान खरीद की नीति में बदलाव करने के लिए भी ट्वीट कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- दीदी प्रियंका को छोटे भाई से बंधी आस, वरुण गांधी बने भाजपा के गले की फांस!

पीलीभीत: सांसद वरुण गांधी ने ट्विटर पर किसानों के साथ हुई पंचायत का फोटो साझा कर लिखा है कि लखीमपुर और पीलीभीत की सीमा पर किसानों के बीच फसलों की बढ़ती लागत उचित कीमत या एमएसपी न मिलने और देश में कमरतोड़ महंगाई जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके साथ ही बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने लिखा कि जनता की पीड़ा को समझने के लिए बोलने से ज्यादा सुनने की जरूरत है.




बीजेपी सांसद वरुण गांधी बीते कुछ दिनों से लगातार किसानों के समर्थन में आकर अपनी ही सरकार पर मोर्चा खोलते नजर आ रहे हैं, बीते दिनों सांसद वरुण गांधी ने पीलीभीत में धान क्रय केंद्र का निरीक्षण कर अपने ही सरकार की नीतियों को गलत ठहराया था.

वरुण गांधी का एक और ट्वीट
वरुण गांधी का एक और ट्वीट

सांसद वरुण गांधी ने इस दौरान कहा था कि किसानों की हालत को लेकर प्रशासन व सरकार दोनों ही जिम्मेदार हैं. उन्होंने धान खरीद में भ्रष्टाचार पर बयान देते हुए कहा था कि अगर उन्हें भ्रष्टाचार का कोई सबूत मिलता है तो वह सरकार के हाथ जोड़े बगैर कोर्ट जाकर जिम्मेदारों को जेल भिजवाने का काम करेंगे.



आगजनी का वीडियो भी किया था ट्वीट

बता दें कि सांसद वरुण गांधी इससे पहले भी लखीमपुर और पीलीभीत में किसानों द्वारा फसल में आग लगाए जाने के मामले में वीडियो के साथ ट्वीट कर सरकार पर निशाना साध चुके हैं. वरुण गांधी ने कृषि नीतियों में सुधार की आवश्यकता को भी सरकार के समक्ष रखा था, गन्ना किसानों के समर्थन में आकर सांसद वरुण गांधी मूल्य बढ़ोतरी व धान खरीद की नीति में बदलाव करने के लिए भी ट्वीट कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- दीदी प्रियंका को छोटे भाई से बंधी आस, वरुण गांधी बने भाजपा के गले की फांस!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.