पीलीभीत: सांसद वरुण गांधी ने ट्विटर पर किसानों के साथ हुई पंचायत का फोटो साझा कर लिखा है कि लखीमपुर और पीलीभीत की सीमा पर किसानों के बीच फसलों की बढ़ती लागत उचित कीमत या एमएसपी न मिलने और देश में कमरतोड़ महंगाई जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके साथ ही बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने लिखा कि जनता की पीड़ा को समझने के लिए बोलने से ज्यादा सुनने की जरूरत है.
बीजेपी सांसद वरुण गांधी बीते कुछ दिनों से लगातार किसानों के समर्थन में आकर अपनी ही सरकार पर मोर्चा खोलते नजर आ रहे हैं, बीते दिनों सांसद वरुण गांधी ने पीलीभीत में धान क्रय केंद्र का निरीक्षण कर अपने ही सरकार की नीतियों को गलत ठहराया था.
सांसद वरुण गांधी ने इस दौरान कहा था कि किसानों की हालत को लेकर प्रशासन व सरकार दोनों ही जिम्मेदार हैं. उन्होंने धान खरीद में भ्रष्टाचार पर बयान देते हुए कहा था कि अगर उन्हें भ्रष्टाचार का कोई सबूत मिलता है तो वह सरकार के हाथ जोड़े बगैर कोर्ट जाकर जिम्मेदारों को जेल भिजवाने का काम करेंगे.
आगजनी का वीडियो भी किया था ट्वीट
बता दें कि सांसद वरुण गांधी इससे पहले भी लखीमपुर और पीलीभीत में किसानों द्वारा फसल में आग लगाए जाने के मामले में वीडियो के साथ ट्वीट कर सरकार पर निशाना साध चुके हैं. वरुण गांधी ने कृषि नीतियों में सुधार की आवश्यकता को भी सरकार के समक्ष रखा था, गन्ना किसानों के समर्थन में आकर सांसद वरुण गांधी मूल्य बढ़ोतरी व धान खरीद की नीति में बदलाव करने के लिए भी ट्वीट कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें- दीदी प्रियंका को छोटे भाई से बंधी आस, वरुण गांधी बने भाजपा के गले की फांस!