पीलीभीत: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए सभी पार्टी के प्रत्याशी चुनावी सभाओं के लिए जोर-शोर से मेहनत कर रहे हैं. उन प्रत्याशियों के समर्थन में उनके ही पार्टी के स्टार प्रचारक उनके क्षेत्र में जाकर जनसभाएं और चुनावी सभाएं कर रहे हैं. कल पीलीभीत में अखिलेश यादव गठबंधन के सपा प्रत्याशी हेमराज वर्मा के समर्थन में वोट मांगने पीलीभीत पहुंचेंगे.
जिले में तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होगा, सपा बसपा गठबंधन प्रत्याशी हेमराज वर्मा के समर्थन में जनसभा करने के लिए अखिलेश यादव कल 12 अप्रैल को ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज पीलीभीत पहुंचेगे. उनके कार्यक्रम को सफल बनाने में पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूरी कोशिश में जुटे हुए हैं.
कल 11:30 पर अखिलेश यादव पीलीभीत पहुंचेंगे. जहां पर वह गठबंधन के सपा प्रत्याशी हेमराज वर्मा के समर्थन में चुनावी जनसभा कर लोगों को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह दोपहर 1:00 बजे हेलीकॉप्टर से बरेली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.
अखिलेश यादव के आगमन को लेकर सपा बसपा और रालोद के समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. आपको बता दें अखिलेश यादव के आगमन को लेकर समाजवादी पार्टी और बसपा पार्टी की तरफ से कई तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं. इस चुनावी जनसभा में लाखों की संख्या में समर्थक आने की आशंका जताई जा रही है.