पीलीभीतः थाना गजरौला क्षेत्र में एडीजे नैनीताल राकेश कुमार की गाड़ी में शनिवार शाम कंटेनर ने टक्कर मार दी. कंटेनर की टक्कर से एडीजे की कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई. वहीं एडीजे और उनका ड्राइवर इस हादसे में घायल हो गया. दोनों लोगों को पीलीभीत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
थाना गजरौला क्षेत्र के जरा चौकी के पास पीलीभीत पूरनपुर हाईवे पर एडीजे नैनीताल राकेश अपने ड्राइवर के साथ जा रहे थे. उसी समय पीछे से आ रहे कंटेनर ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे गाड़ी में सवार एडीजी नैनीताल रमेश घायल हो गए. साथ ही गाड़ी का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना गजरौला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां एडीजे नैनीताल राकेश कुमार और उनके ड्राइवर को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया. उनका इलाज चल रहा है. कंटेनर छोड़ ड्राइवर फरार हो गया है. एडीजे राकेश कुमार वाराणसी के रहने वाले हैं. वे कार से अपने घर वाराणसी जा रहे थे कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गए.
हादसे के बाद हाईवे पर जाम जैसे हालात हो गए. कंटेनर के ड्राइवर के भागने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया. गजरौला इंस्पेक्टर जय प्रकाश ने बताया कि कंटेनर ने एडीजे नैनिताल की गाड़ी में टक्कर मार दी. ड्राइवर और एडीजी घायल हैं, जिनको पीलीभीत जिला अस्पताल भेज दिया गया है.