मुजफ्फरनगर : थाना सिविल लाइन क्षेत्र में बाइक सवार एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े हुई हत्या की इस वारदात से सनसनी फैल गई है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
जानिए, पूरा मामला
- यह घटना थाना सिविल लाइन में शुक्रवार की दोपहर सर्कुलर रोड पर हुई.
- बाइक सवार दो युवकों को एक अन्य बाइक सवार तीन युवकों ने रोक लिया. इसके बाद बाइक सवार युवकों ने दूसरे बाइक सवार युवक से मारपीट शुरू कर दी.
- इससे पहले की कोई कुछ समझता तीनों में से एक युवक ने बाइक पर बैठे युवक को गोली मार दी.
- गोली मारने के बाद बाइक सवार तीनों युवक मौके से फरार हो गए.
- घायल युवक को उसका साथी ने स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- मृतक युवक की पहचान मोहित के रूप में हुई है, मृतक मोहित थाना मंसूरपुर के दौलतपुर गांव का रहने वाला था.
'अभी घटना के पीछे बाइक टक्कर का विवाद ही सामने आ रहा है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित की गई हैं. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा.'
-सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी, मुजफ्फरनगर