ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: बरसात ने खोली व्यवस्थाओं की पोल - mansoon news

जनपद में सोमवार को हुई कुछ ही घंटों की बारिश ने प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. हर जगह भयंकर जलजमाव हो गया है जिससे प्रशासन की व्यवस्था की पोल खुल रही है. सावन का महीना होने की वजह से कांवड़ियों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश के बाद जलभराव बना आफत
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 3:20 PM IST

मुजफ्फरनगर : सोमवार को हुई कुछ ही घंटों की बारिश ने प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. नाले चोक होने के कारण जगह-जगह बरसात के साथ गन्दा पानी सड़को पर आ गया. स्थानीय लोगो और कांवड़ियों को भी इन अव्यवस्थाओं से होकर गुजरना पड़ा. जहां प्रशासन उचित व्यवस्थाओं के दावे तो बहुत करता है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही सामने आ रही है.

बारिश के बाद जलभराव बना आफत.

बारिस ने खोली व्यवस्थाओं की पोल -

  • जनपद में सोमवार को भारी बारिश हुई.
  • बारिश से हर जगह जलभराव हो गया.
  • नाले चोक होने के कारण जगह-जगह बरसात के साथ गन्दा पानी सड़को पर आ गया.
  • स्थानीय लोगों और कांवड़ियों को काफी समस्या से गुजरना पड़ा.
  • स्थानीय लोगों ने बताया की प्रशासन अनदेखी करता है.

मुजफ्फरनगर : सोमवार को हुई कुछ ही घंटों की बारिश ने प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. नाले चोक होने के कारण जगह-जगह बरसात के साथ गन्दा पानी सड़को पर आ गया. स्थानीय लोगो और कांवड़ियों को भी इन अव्यवस्थाओं से होकर गुजरना पड़ा. जहां प्रशासन उचित व्यवस्थाओं के दावे तो बहुत करता है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही सामने आ रही है.

बारिश के बाद जलभराव बना आफत.

बारिस ने खोली व्यवस्थाओं की पोल -

  • जनपद में सोमवार को भारी बारिश हुई.
  • बारिश से हर जगह जलभराव हो गया.
  • नाले चोक होने के कारण जगह-जगह बरसात के साथ गन्दा पानी सड़को पर आ गया.
  • स्थानीय लोगों और कांवड़ियों को काफी समस्या से गुजरना पड़ा.
  • स्थानीय लोगों ने बताया की प्रशासन अनदेखी करता है.
Intro:
DATE = 22.07.2019

SLUG=बरसात में खुली व्यवस्था की पोल


ANCHOR= सावन के माह की शुरुवात होते ही शिव भक्तों का रेला हरिद्वार से गंगा जल भरकर अपने-अपने गंतव्य की और निकल पड़ा है। अगर बात करे हम उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की तो ये ही वो जनपद है, जहाँ से हरियाणा ,राजस्थान, दिल्ली ओर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों के लिए कावड़िये गंगाजल लेकर गुजरते है। Body:आज के दिन सावन का पहला सोमवार था और इस दिन हुई कुछ ही घंटों की बारिश ने प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। नाले चौक होने के कारण जगह-जगह बरसात का गन्दा पानी सड़को पर अपने पैर पसारे नज़र आया तो वहीं बरसात के इस गंन्दे पानी से होकर जहाँ स्थानीय लोगो को गुजरना पड़ रहा है तो वही शिव भक्त कावड़ियों को भी इन अव्यवस्थाओं से दो-चार होना पड़ रहा है। प्रशासन उचित व्यवस्थाओं के दावे तो बहुत कर रहा है, लेकीन सच्चाई कुछ और ही सामने आ रही है। इस मामले जहाँ Conclusion:नगरपालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की पानी के लिए 80 प्रतिशत नाले हमने साफ़ कराये है लेकिन ये जो आउट लेट है उसमे हमारा एरिया भी नहीं है वहां तक हमने देखा था। वहलना चौक से बाईपास तक मेने देखा था की क्या वजह है की नाले ऐसे है। जब आउट लेट ही बंद कर दिया गया है लोगो ने वहा पर बिल्कुल खत्म कर दिए गए है। पिछले कार्यकाल में हमारे द्वारा ही वो नाले बनवाये गए थे जबकि हमारी सिमा में भी वो नहीं है। लेकिन जहां तक वो है वहा तक तो हमारा पानी है ये सम्बंधित डिपार्टमेंट करेगा लेकिन वो नहीं करेंगे तो हम करेंगे। पानी हमने निकलवा भी दिया है। और हमारे पास मशीन भी है लेकिन वो मशीने बझेडी अंडरपास पर लगी हुई है। वो हम यहाँ भी खड़ी करेंगे ऐसी समस्या नहीं आएगी। अभी हमने देखा की जो हमारा जीटी रोड है उसका पूरा पानी रुका हुआ है। जलभराव की समस्या का मैं सबसे ज्यादा वो ही है। अगर वो नहीं खोलेंगे तो तब तक नहीं होगा चाहे हम कितने भी नाले साफ करले। वही जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी अजय कुमार ने बताया की प्रशासन कई महीने से तैयारियों में लगा हुआ है लेकिन थोड़ी सी बारिश होने के बाद ही पानी भर जाता है और कावड़ियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लाखो रूपये आये हुए है जिले में लेकिन कोई इस और ध्यान नहीं देता। प्रशासन की कोई भी तयारी ऐसी नहीं हुई जिससे कावड़ियों को गंदे पानी की बजाय साफ पानी से गुजरना पड़े। प्रशासन कहता है की हमारी सभी वयवस्था अच्छी और सुचारु रूप से है और कावड़ियों को सहयोग करेंगे लेकिन ये शहर का ह्रदय स्थल है शिव चौक और सब जानते है की थोड़ा सा पानी होने के बाद ही यहां पानी दुकानों में भी भर जाता है और दुकांनदार लोग नगरपालिका के खिलाफ नहीं बोल सकते।


BYTE= अजय कुमार (स्थानीय निवासी)


BYTE= अंजू अग्रवाल (चेयरमैन नगरपालिका परिसर)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.