ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में हाईटेंशन तार की चपेट में आई दो सगी बहनें, एक की मौत - मुजफ्फरनगर की ताजा खबर

मुजफ्फरनगर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो बहनों में से एक की मौत हो गई. वहीं, घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 10:33 PM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद के चरथावल क्षेत्र के गांव कसियारा में दो सगी बहनें हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई. जिसमें से एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दूसरी की हालत भी नाजुक बनी हुई है. जिसे बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही भाकियू कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा कर दिया गया. फिलहाल पुलिस ने जैसे-तैसे मामले को शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र के गांव कसियारा निवासी दो सगी बहनें अंशुका और अवनी गांव के तालाब की मेढ़ से गुजर रही थी. जैसे ही दोनों वहां से गुजरी तभी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई. जिससे अंशुका की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अवनी की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना से गांव सहित क्षेत्र में हड़कंप मच गया. विद्युत विभाग की लापरवाही से इतना बड़ा हादसा होने का आरोप लगाते हुए भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप त्यागी द्वारा मुआवजा की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है. अचानक हुए हादसे से परिजनों सहित पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. हर कोई विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहा था.

ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत तारों की स्थिति सही नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ है. मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और भाकियू ने काफी देर तक हंगामा किया. इस हादसे से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं, सीओ सदर यतेंद्र नगर ने बताया कि तार से करंट लगने से एक की मौत हो गई है. जबकि एक का मेरठ मेडिकल में उपचार चल रहा है.

यह भी पढ़ें- जमीनी विवाद में बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या, तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

मुजफ्फरनगर: जनपद के चरथावल क्षेत्र के गांव कसियारा में दो सगी बहनें हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई. जिसमें से एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दूसरी की हालत भी नाजुक बनी हुई है. जिसे बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही भाकियू कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा कर दिया गया. फिलहाल पुलिस ने जैसे-तैसे मामले को शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र के गांव कसियारा निवासी दो सगी बहनें अंशुका और अवनी गांव के तालाब की मेढ़ से गुजर रही थी. जैसे ही दोनों वहां से गुजरी तभी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई. जिससे अंशुका की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अवनी की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना से गांव सहित क्षेत्र में हड़कंप मच गया. विद्युत विभाग की लापरवाही से इतना बड़ा हादसा होने का आरोप लगाते हुए भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप त्यागी द्वारा मुआवजा की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है. अचानक हुए हादसे से परिजनों सहित पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. हर कोई विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहा था.

ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत तारों की स्थिति सही नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ है. मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और भाकियू ने काफी देर तक हंगामा किया. इस हादसे से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं, सीओ सदर यतेंद्र नगर ने बताया कि तार से करंट लगने से एक की मौत हो गई है. जबकि एक का मेरठ मेडिकल में उपचार चल रहा है.

यह भी पढ़ें- जमीनी विवाद में बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या, तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.