मुजफ्फरनगर: जिले के चरथावल थाना क्षेत्र के बिरालसी गांव में स्थित एक पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल डलवाते समय अचानक आग लग गई. बाइक में आग लगते ही बाइक सवार बाइक को छोड़ कर भाग खड़े हुए. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने बाइक को पेट्रोल पंप से दूर किया और उसमें लगी आग को बुझाया. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.
जानिए क्या है पूरा मामला
- मामाला मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के बिरालसी गांव के एस्सार पेट्रोल पम्प का है.
- जहां एक बाइक पर सवार तीन लोग बाइक में पेट्रोल डलाने पहुंचे .
- बाइक में पेट्रोल डालते समय अचानक आग लग गई.
- बाइक में आग लगते ही बाइक सवार तीनों व्यक्ति बाइक से कूद कर अपनी जान बचायी.
- मौजूद पेट्रोल पंप कर्मचारी ने बाइक में आग लगने के बावजूद उसे खींच कर पेट्रोल पंप से दूर किया.
- पेट्रोल पंप मशीन के नाजिल में लगी आग को भी बुझाया.
- आग लगने का यह पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया.
बाइक पर तीन व्यक्ति आए थे, बाइक काफी पुरानी थी. जब सेल्समैन बाइक में पेट्रोल डाल रहा था उसी समय अचानक उसमें आग लग गई. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
प्रमोद शर्मा, पेट्रोल पम्प कर्मचारी