ETV Bharat / state

श्रीराम काॅलेज में छात्रों ने सीखी फोटोग्राफी - मुजफ्फरनगर में छात्र

यूपी के मुजफ्फरनगर में मंगलवार को श्रीराम कॉलेज के सभागार में एक दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया. इस दौरान छात्रों को फोटोग्राफी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.

श्रीराम काॅलेज में छात्रों ने सीखी फोटोग्राफी
श्रीराम काॅलेज में छात्रों ने सीखी फोटोग्राफी
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 9:08 PM IST

मुजफ्फरनगरः श्रीराम काॅलेज के सभागार में महाविद्यालय की आन्तरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ, पत्रकारिता एवं जनसचार विभाग और ललित कला विभाग द्वारा एक दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष सोंधी असिस्टेंट मैनेजर सेल्स निकोन प्राइवेट लिमिटेड और विशिष्ट अतिथि कृष्णा यादव, टेक्निकल ऑफिसर निकोन प्राईवेट लिमिटेड एवं देव पाटिल फोटोग्राफी इंस्ट्रक्टर टेक्निकल ऑफिसर निकोन रहे.

कार्यशाला में सिखायीं बारीकियां
एक दिवसीय कार्यशाला को दो चरणों में आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में देव पाटिल ने कार्यशाला के पहले चरण में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा ललित कला विभाग के विधार्थियो को फोटोग्राफी की बारीकियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने फोटोग्राफी में अपरचर के महत्व को बताने के साथ-साथ शटर स्पीड से संबंधित तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला.

फोटोग्राफी के बारे में दी जानकारी
इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी दो ऐसे क्षेत्र हैं, जो नित-नयी आने वाली तकनीकों के माध्यम से सुगम होने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण बन रही है. अतः विधार्थियों के लिए इन दोनों विधाओं को सीखना ज्यादा आसान हो गया है.

श्रीराम गर्ल्स काॅलेज के निदेशक मनोज धीमान ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विधार्थियों का ज्ञान वर्धन करने के लिए निकोन कम्पनी से आये अतिथिगण का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ ज्ञान एवं अनुभव साझा करते रहेंगे. इस अवसर पर श्री राम काॅलेज के निदेशक डाॅ. आदित्य गौतम, श्री राम काॅलेज की प्राचार्या डाॅ. प्रेरणा मित्तल, डीन ऐकेडमिक्स डाॅ. विनीत कुमार शर्मा, प्रवक्तागण बीनू पुण्डीर, शिवानी बर्मन, शिवानी गुप्ता, अनु नायक, रीना त्यागी, रुबी चौधरी, निहारिका, रजनीकांत आदि उपस्थित रहे.

मुजफ्फरनगरः श्रीराम काॅलेज के सभागार में महाविद्यालय की आन्तरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ, पत्रकारिता एवं जनसचार विभाग और ललित कला विभाग द्वारा एक दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष सोंधी असिस्टेंट मैनेजर सेल्स निकोन प्राइवेट लिमिटेड और विशिष्ट अतिथि कृष्णा यादव, टेक्निकल ऑफिसर निकोन प्राईवेट लिमिटेड एवं देव पाटिल फोटोग्राफी इंस्ट्रक्टर टेक्निकल ऑफिसर निकोन रहे.

कार्यशाला में सिखायीं बारीकियां
एक दिवसीय कार्यशाला को दो चरणों में आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में देव पाटिल ने कार्यशाला के पहले चरण में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा ललित कला विभाग के विधार्थियो को फोटोग्राफी की बारीकियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने फोटोग्राफी में अपरचर के महत्व को बताने के साथ-साथ शटर स्पीड से संबंधित तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला.

फोटोग्राफी के बारे में दी जानकारी
इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी दो ऐसे क्षेत्र हैं, जो नित-नयी आने वाली तकनीकों के माध्यम से सुगम होने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण बन रही है. अतः विधार्थियों के लिए इन दोनों विधाओं को सीखना ज्यादा आसान हो गया है.

श्रीराम गर्ल्स काॅलेज के निदेशक मनोज धीमान ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विधार्थियों का ज्ञान वर्धन करने के लिए निकोन कम्पनी से आये अतिथिगण का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ ज्ञान एवं अनुभव साझा करते रहेंगे. इस अवसर पर श्री राम काॅलेज के निदेशक डाॅ. आदित्य गौतम, श्री राम काॅलेज की प्राचार्या डाॅ. प्रेरणा मित्तल, डीन ऐकेडमिक्स डाॅ. विनीत कुमार शर्मा, प्रवक्तागण बीनू पुण्डीर, शिवानी बर्मन, शिवानी गुप्ता, अनु नायक, रीना त्यागी, रुबी चौधरी, निहारिका, रजनीकांत आदि उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.