महराजगंज: जिले के भिटौली थाना क्षेत्र के पिपरा खादर गांव में प्रेमी के घर पर रह रही युवती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. युवती और युवक का अफेयर चल रहा था. सजातीय होने की वजह से परिजनों ने दोनों की शादी तय कर दिया था. आगामी छह मार्च को दोनों की शादी होनी थी. शादी टलता देख युवक ने परिजनों के विरोध के बावजूद, पंद्रह दिन पहले युवती को अपने घर बुला लिया था. अब मौत के बाद युवती के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, युवती गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. भितौली थाना क्षेत्र के पिपरा खादर गांव निवासी युवक से युवती का प्रेम संबंध होने के बाद परिजनों ने दोनों की शादी तय कर दी थी. 6 मार्च को दोनों की शादी होने वाली थी. इसके पहले एक हादसे में युवती के भाई का पैर काटना पड़ा. इस घटना के बाद युवती के परिजन शादी को आगे टालना चाहते थे. पर युवक तैयार नहीं था. युवती के परिजन को तैयार नहीं होता, देख युवक ने अपनी होने वाली पत्नी को अपने घर बुला लिया. पंद्रह दिन से युवती युवक के घर पर ही रह रही थी.
आरोप है कि घर बुलाने के बाद युवक ने युवती की मांग में सिंदूर भर दिया. बताया जा रहा है कि सोमवार को दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ. इसके बाद युवती की संदिग्ध हालत में युवक के घर में शव मिला. वहीं, युवती के घर वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. भिटौली थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम करा कर युवती के घरवालों को सौंप दिया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: महराजगंज में देवी-देवताओं का अपमान, फोटो आग में जलाकर स्वाहा-स्वाहा किया उच्चारण, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें: महराजगंज में BSA ने प्रधानाध्यापिका वंदना त्रिपाठी को किया सस्पेंड, कई टीचर्स को कारण बताओ नोटिस