ETV Bharat / state

BKU में दो फाड़ पर बोले राकैश टिकैट, 'करीबियों ने मुझे छोड़ बनाया नया संगठन' - Farmer leader Rakesh Tikait

भाकियू में दो फाड़ पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि करीबी व्यक्तियों ने मुझे छोड़कर नया संगठन बना दिया है. अपने करीबी जब छोड़कर जाते हैं तो दुख होता है और मुझे भी उनके जाने का दुख है.

ETV BHARAT
राकैश टिकैट
author img

By

Published : May 15, 2022, 10:39 PM IST

मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन में दो फाड़ हो गया है. राकेश टिकैत वाले गुट में भाकियू के कई नेता अलग हो गए हैं. उन्होंने अपना नया संगठन बना लिया है. इस मामले पर अब भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बहुत करीबी व्यक्तियों ने उन्हें छोड़कर नया संगठन बना दिया है. अपने करीबी जब छोड़कर जाते हैं तो दुख होता है. उनको भी करीबियों के जाने का दुख है.

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि वह आशा करते हैं कि उनका संगठन अच्छा हो. जब परिवार बड़ा हो जाता है तो सबकी विचारधारा अलग-अलग हो जाती है. इसलिए हो सकता है, इस संगठन में रहते हुए कम काम हुआ हो जो उन्होंने नया संगठन बना लिया है. शायद अब वहां काम ज्यादा करें. राकेश टिकैत ने यह भी साफ कह दिया कि अगर उस संगठन को छोड़कर कोई व्यक्ति वापस संगठन में आता है तो उसका स्वागत है.

राकैश टिकैट

यह भी पढ़ें- भारतीय किसान यूनियन में बगावतः राकेश और नरेश टिकैत को दिखाया बाहर का रास्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष बने राजेश सिंह चौहान

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अपने आवास पर रविवार देर शाम प्रेस कांफ्रेंस कर संगठन को छोड़कर नया संगठन बनाने वाले दर्जनों पदाधिकारियों को संगठन से निष्कासित कर दिया. भारतीय किसान यूनियन संगठन वर्षों पुराना है. इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत है जबकि संगठन में वर्षों से काम कर रहे लोगों ने अपना नया संगठन बना लिया है.

भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने राजेश सिंह चौहान ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि कार्यकारिणी के द्वारा निर्णय लिया गया है कि मूल किसान यूनियन थी जो हमारे परिवार के लोग थे. हमारा 33 साल संगठन का इतिहास है. 13 महीने में किसान आंदोलन के बाद जब हम लोग घर वापस आये तो हमने देखा कि नरेश टिकैत, राकेश टिकैत राजनीति से प्रेरित हो गए हैं. हमारा किसान यूनियन अराजनीतिक था और अराजनीतिक ही रहेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन में दो फाड़ हो गया है. राकेश टिकैत वाले गुट में भाकियू के कई नेता अलग हो गए हैं. उन्होंने अपना नया संगठन बना लिया है. इस मामले पर अब भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बहुत करीबी व्यक्तियों ने उन्हें छोड़कर नया संगठन बना दिया है. अपने करीबी जब छोड़कर जाते हैं तो दुख होता है. उनको भी करीबियों के जाने का दुख है.

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि वह आशा करते हैं कि उनका संगठन अच्छा हो. जब परिवार बड़ा हो जाता है तो सबकी विचारधारा अलग-अलग हो जाती है. इसलिए हो सकता है, इस संगठन में रहते हुए कम काम हुआ हो जो उन्होंने नया संगठन बना लिया है. शायद अब वहां काम ज्यादा करें. राकेश टिकैत ने यह भी साफ कह दिया कि अगर उस संगठन को छोड़कर कोई व्यक्ति वापस संगठन में आता है तो उसका स्वागत है.

राकैश टिकैट

यह भी पढ़ें- भारतीय किसान यूनियन में बगावतः राकेश और नरेश टिकैत को दिखाया बाहर का रास्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष बने राजेश सिंह चौहान

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अपने आवास पर रविवार देर शाम प्रेस कांफ्रेंस कर संगठन को छोड़कर नया संगठन बनाने वाले दर्जनों पदाधिकारियों को संगठन से निष्कासित कर दिया. भारतीय किसान यूनियन संगठन वर्षों पुराना है. इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत है जबकि संगठन में वर्षों से काम कर रहे लोगों ने अपना नया संगठन बना लिया है.

भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने राजेश सिंह चौहान ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि कार्यकारिणी के द्वारा निर्णय लिया गया है कि मूल किसान यूनियन थी जो हमारे परिवार के लोग थे. हमारा 33 साल संगठन का इतिहास है. 13 महीने में किसान आंदोलन के बाद जब हम लोग घर वापस आये तो हमने देखा कि नरेश टिकैत, राकेश टिकैत राजनीति से प्रेरित हो गए हैं. हमारा किसान यूनियन अराजनीतिक था और अराजनीतिक ही रहेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.