मुजफ्फरनगर: रालोद कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पानीपत-खटीमा मार्ग पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार से कृषि बिल वापस लिए जाने तथा दिल्ली में कृषि बिल के विरोध में एकत्रित हो रहे देशभर के किसानों पर लाठीचार्ज न करने की मांग की.
पानीपत-खटीमा मार्ग पर किया प्रदर्शन
रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी के नेतृत्व में सिखेडा गंग नहर पानीपत-खटीमा मार्ग पर एकत्रित रालोद कार्यकर्ताओ ने तीन बिल के विरोध मे धरना प्रदर्शन किया. रालोद नेताओं का कहना है कि सरकार को कृषि बिल को वापिस लेने के सम्बन्ध मे पुर्नविचार करना चाहिए. इसके साथ ही किसान बिल के विरोध में नई दिल्ली में एकत्रित हो रहे देश भर के किसानों के साथ कोई ज्यादती न हो.
रालोद नेताओ ने कहा कि कृषि बिल के विरोध मे रालोद आगामी 2 दिसम्बर को कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी. प्रदर्शन करने वालो में जिलाध्यक्ष अजित राठी, कृष्णपाल राठी, हर्ष राठी, अंकित सहरावत, पराग चैधरी, सुधीर भारती सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.