मुजफ्फरनगर: गुरूवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. यह मुठभेड़ मुज़फ्फरनगर जिले के मीरापुर थाना क्षेत्र में गुरूवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच यह मुठभेड़ उस वक्त हुई जब पुलिस सम्भलहेड़ा नहर पटरी पर चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने सामने से आ रहे बाइक सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया. लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस को देखकर उन पर गोली चला दी.
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. मुठभेड़ में बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगी है.
पुलिस ने जब घायल बदमाश से पूछताछ की तो उसने अपना नाम लाखन बताया. पुलिस के मुताबिक ये शातिर बदमाश है उस पर 15 हजार का इनाम मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा घोषित है. लाखन के पास से पुलिस को एक तमंचा और चोरी की बाइक बरामद हुई है.
पुलिस का कहना है कि लाखन ने हाल ही में अपने साथियों के साथ मिलकर हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर मुसाफिरों को आतंकित कर लाखों की नगदी और जेवरात लूट लिए थे. मुठभेड़ में घायल बदमाश को रात में ही पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने रात में घंटों जंगल में काम्बिंग की लेकिन फरार बदमाश का कोई पता नहीं लग सका.
एसएसपी सुधीर सिंह ने बताया कि लाखन शातिर बदमाश है. हाल ही में लाखन ने अपने साथियों के साथ थाना पुरकाजी क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था. एसएसपी का कहना है कि जल्द ही इसके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा