ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में दिनदहाड़े कपड़ा व्यापारी को पत्नी के साथ बंधक बनाकर लूटपाट, लुटेरे फरार

मुजफ्फरनगर में कपड़ा व्यापारी और उसकी पत्नी को बंधक बनाकर चार बदमाशों ने जमकर लूटपाट की और मौके से फरार हो गए.

author img

By

Published : Aug 6, 2022, 8:25 PM IST

etv bharat
मुजफ्फरनगर में कपड़ा व्यापारी और उसकी पत्नी को बंधक बनाकर बदमाश नकदी और जेवरात लेकर हुए फरार

मुजफ्फरनगरः शहर की गांधी कॉलोनी में शनिवार दिनदहाडे़ एक कपड़ा व्यापारी व उनकी पत्नी को चार बदमाशों ने बंधक बनाया. उसके बाद तमंचे की नोक पर लाखों की नकदी और जेवरात लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही राज्यमंत्री समेत तमाम पुलिस
अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

बता दें कि नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधी कॉलोनी का है. जहां की गली नंबर 15 में आर्य समाज मंदिर के निकट स्थित घर में 65 वर्षीय कपडा व्यापारी सुभाष गुलाटी अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. उनका बेटा सूरत में रहकर कपड़े का कारोबार करता है. शनिवार की दोपहर लगभग दो बजे चार बदमाश उनके घर पहुंचे. बदमाशों ने तमंचे के बल पर गेट खुलवाया. इसके बाद वृद्ध दंपति को बंधक बनाकर घर में रखी सारी नकदी और जेवरात अपने कब्जे में लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए.

यह भी पढ़ें-सर्राफा व्यापारी हत्याकांड में फॉरेंसिक टीम ने किया क्राइम सीन रीक्रिएट

सुभाष गुलाटी और उनकी पत्नी ने बदमाशों के जाने के बाद शोर मचाया. इसके बाद मौके पर पड़ोसी इकठ्ठा हुए. पड़ोसियों ने दोनों को बंधनमुक्त करने के बाद घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी. इसके बाद स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव, एसएसपी विनीत जायसवाल, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, नई मंडी सीओ हिमांशु गौरव मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मुजफ्फरनगरः शहर की गांधी कॉलोनी में शनिवार दिनदहाडे़ एक कपड़ा व्यापारी व उनकी पत्नी को चार बदमाशों ने बंधक बनाया. उसके बाद तमंचे की नोक पर लाखों की नकदी और जेवरात लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही राज्यमंत्री समेत तमाम पुलिस
अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

बता दें कि नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधी कॉलोनी का है. जहां की गली नंबर 15 में आर्य समाज मंदिर के निकट स्थित घर में 65 वर्षीय कपडा व्यापारी सुभाष गुलाटी अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. उनका बेटा सूरत में रहकर कपड़े का कारोबार करता है. शनिवार की दोपहर लगभग दो बजे चार बदमाश उनके घर पहुंचे. बदमाशों ने तमंचे के बल पर गेट खुलवाया. इसके बाद वृद्ध दंपति को बंधक बनाकर घर में रखी सारी नकदी और जेवरात अपने कब्जे में लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए.

यह भी पढ़ें-सर्राफा व्यापारी हत्याकांड में फॉरेंसिक टीम ने किया क्राइम सीन रीक्रिएट

सुभाष गुलाटी और उनकी पत्नी ने बदमाशों के जाने के बाद शोर मचाया. इसके बाद मौके पर पड़ोसी इकठ्ठा हुए. पड़ोसियों ने दोनों को बंधनमुक्त करने के बाद घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी. इसके बाद स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव, एसएसपी विनीत जायसवाल, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, नई मंडी सीओ हिमांशु गौरव मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.