ETV Bharat / state

सकल जैन समाज ने शिखर सम्मेद पर्यटक स्थल को लेकर जताया विरोध, विधायक मदन भैया ने दिया समर्थन - Khatauli Sakal Jain community

मुजफ्फरनगर में सकल जैन समाज (Sakal Jain Samaj) ने धार्मिक स्थल को पर्यटन स्थल घोषित करने पर रोष जताया है. जैन समाज के लोगों ने नारेबाजी कर उप जिलाधिकारी को केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा है.

विधायक मदन भैया ने दिया समर्थन
विधायक मदन भैया ने दिया समर्थन
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 5:24 PM IST

मुजफ्फरनगरः खतौली में सकल जैन समाज (Sakal Jain Society in Muzaffarnagar) की ओर से शुक्रवार को सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल (Shikhar Sammed tourist place) बनाने के विरोध में रैली निकालकर विरोध किया. सैकड़ों जैन समाज के लोग नारेबाजी करते हुए उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. विरोध के बाद जैन समाज के लोगों ने उप जिलाधिकारी को केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा.


जैन समाज के लोगों ने नगर में जैन समाज से जुड़े लोगों ने कहा कि सरकार के इस फैसले को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस मौके पर जैन समाज की महिलाओं ने केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. समाज के लोगों का कहना था कि सरकार ने तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित कर दिया है, जिसका समाज विरोध करता है. जैन समाज की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सकल जैन समाज से जुड़े लोगों ने मांग दोहराई की सम्मेद शिखर को किसी भी सूरत में पर्यटन स्थल की श्रेणी से बाहर निकाला जाए.

विधायक मदन भैया ने दिया समर्थन
विधायक मदन भैया ने दिया समर्थन

सकल जैन समाज के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार ने समाज की भावनाओं को आहत किया है. केंद्र व झारखंड सरकार द्धारा जैन समाज के पवित्र तीर्थ स्थल को पर्यटक स्थल घोषित करना जैन समाज की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना है. समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि इसका खामियाजा केंद्र सरकार को भुगतना पड़ेगा. प्रदर्शन करने वालों में नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन पारस जैन अमित, जैन सभासद वैभव जैन, राकेश जैन, मोहित जैन और स्वतंत्र सुनील जैन आदि मौजूद रहे.


जैन समाज द्वारा केंद्र सरकार के विरोध और प्रदर्शन में पहुंचे खतौली के नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया (MLA Madan Bhaiya) ने समस्त जैन समाज को आश्वासन दिया कि वह उनकी आवाज को विधानसभा में उठाएंगे. उनकी इस लड़ाई में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे. खतौली विधायक मदन भैया द्वारा दिए गए आश्वासन का सभी जैन समाज के लोगों ने आभार व्यक्त किया है.

यह भी पढ़ें- OBC आरक्षण पर बोले BSP सांसद अफजाल अंसारी- सरकार की नीति और नियत का हुआ पर्दाफाश

मुजफ्फरनगरः खतौली में सकल जैन समाज (Sakal Jain Society in Muzaffarnagar) की ओर से शुक्रवार को सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल (Shikhar Sammed tourist place) बनाने के विरोध में रैली निकालकर विरोध किया. सैकड़ों जैन समाज के लोग नारेबाजी करते हुए उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. विरोध के बाद जैन समाज के लोगों ने उप जिलाधिकारी को केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा.


जैन समाज के लोगों ने नगर में जैन समाज से जुड़े लोगों ने कहा कि सरकार के इस फैसले को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस मौके पर जैन समाज की महिलाओं ने केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. समाज के लोगों का कहना था कि सरकार ने तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित कर दिया है, जिसका समाज विरोध करता है. जैन समाज की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सकल जैन समाज से जुड़े लोगों ने मांग दोहराई की सम्मेद शिखर को किसी भी सूरत में पर्यटन स्थल की श्रेणी से बाहर निकाला जाए.

विधायक मदन भैया ने दिया समर्थन
विधायक मदन भैया ने दिया समर्थन

सकल जैन समाज के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार ने समाज की भावनाओं को आहत किया है. केंद्र व झारखंड सरकार द्धारा जैन समाज के पवित्र तीर्थ स्थल को पर्यटक स्थल घोषित करना जैन समाज की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना है. समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि इसका खामियाजा केंद्र सरकार को भुगतना पड़ेगा. प्रदर्शन करने वालों में नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन पारस जैन अमित, जैन सभासद वैभव जैन, राकेश जैन, मोहित जैन और स्वतंत्र सुनील जैन आदि मौजूद रहे.


जैन समाज द्वारा केंद्र सरकार के विरोध और प्रदर्शन में पहुंचे खतौली के नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया (MLA Madan Bhaiya) ने समस्त जैन समाज को आश्वासन दिया कि वह उनकी आवाज को विधानसभा में उठाएंगे. उनकी इस लड़ाई में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे. खतौली विधायक मदन भैया द्वारा दिए गए आश्वासन का सभी जैन समाज के लोगों ने आभार व्यक्त किया है.

यह भी पढ़ें- OBC आरक्षण पर बोले BSP सांसद अफजाल अंसारी- सरकार की नीति और नियत का हुआ पर्दाफाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.