ETV Bharat / state

Muzaffarnagar Court News: दिलनवाज हत्याकांड के दोषी को उम्रकैद की सजा - Dilnawaz murder convict gets life sentence

मुजफ्फरनगर एयर कोर्ट ने 12 साल पहले हुए दिलनवाज हत्याकांड के दोषी को उम्रकैद के साथ 30 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है.

Muzaffarnagar Court News
Muzaffarnagar Court News
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 10:13 PM IST

मुजफ्फरनगर: एडीजे कोर्ट सात शक्ति सिंह ने 12 वर्ष पूर्व हुए दिलनवाज हत्याकांड के दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसी के साथ हत्यारे पर कोर्ट ने 30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. दिलनवाज हत्याकांड में कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर मंगलवार को एक आरोपी को दोषी ठहराया था. जबकि चार आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया था.

पूर्व में शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खालापार कस्साबान में 29 दिसंबर 2011 को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. खालापार निवासी दिलशाद उर्फ हाजी शेर ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि 29 दिसंबर 2011 को उसका बेटा दिलनवाज घर पर मौजूद था. कुछ लोगों ने उसे बुलाकर गोली मार दी थी और जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी.

पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया था. पुलिस के अनुसार हत्याकांड की विवेचना की गई. जिसमें आसिफ चिकना, दानिश याहिया, जफर, आदिल, नदीम और एक अन्य दानिश के नाम प्रकाश में आए थे. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. उन्होंने बताया कि दानिश और शोएब बाल अपचारी घोषित हुए थे. जिनकी फाइल अलग कर मामला जुवेनाइल कोर्ट में सुनवाई के लिए भेज दिया गया था. आदिल की 2013 में मेरठ में सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई थी.

घटना के मुकदमे की सुनवाई एडीजे शक्ति सिंह की कोर्ट में हुई थी. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद मंगलवार को कोर्ट ने हत्यारोपी आसिफ, दानिश, जफर व नदीम को दोषमुक्त करार दिया था. याहिया को हत्या का दोषी करार दिया था और एडवोकेट आफताब कैसर ने बताया कि कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के बाद हत्यारा ठहराए गए. याहिया को उम्रकैद की सजा सुनाई एयर कोर्ट ने दोषी पर तीस हजार का जुर्माना भी लगाया है.

यह भी पढे़ं: sadhvi prachi news: मुजफ्फरनगर दंगा मामले में साध्वी प्राची ने कोर्ट में किया सरेंडर

मुजफ्फरनगर: एडीजे कोर्ट सात शक्ति सिंह ने 12 वर्ष पूर्व हुए दिलनवाज हत्याकांड के दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसी के साथ हत्यारे पर कोर्ट ने 30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. दिलनवाज हत्याकांड में कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर मंगलवार को एक आरोपी को दोषी ठहराया था. जबकि चार आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया था.

पूर्व में शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खालापार कस्साबान में 29 दिसंबर 2011 को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. खालापार निवासी दिलशाद उर्फ हाजी शेर ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि 29 दिसंबर 2011 को उसका बेटा दिलनवाज घर पर मौजूद था. कुछ लोगों ने उसे बुलाकर गोली मार दी थी और जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी.

पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया था. पुलिस के अनुसार हत्याकांड की विवेचना की गई. जिसमें आसिफ चिकना, दानिश याहिया, जफर, आदिल, नदीम और एक अन्य दानिश के नाम प्रकाश में आए थे. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. उन्होंने बताया कि दानिश और शोएब बाल अपचारी घोषित हुए थे. जिनकी फाइल अलग कर मामला जुवेनाइल कोर्ट में सुनवाई के लिए भेज दिया गया था. आदिल की 2013 में मेरठ में सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई थी.

घटना के मुकदमे की सुनवाई एडीजे शक्ति सिंह की कोर्ट में हुई थी. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद मंगलवार को कोर्ट ने हत्यारोपी आसिफ, दानिश, जफर व नदीम को दोषमुक्त करार दिया था. याहिया को हत्या का दोषी करार दिया था और एडवोकेट आफताब कैसर ने बताया कि कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के बाद हत्यारा ठहराए गए. याहिया को उम्रकैद की सजा सुनाई एयर कोर्ट ने दोषी पर तीस हजार का जुर्माना भी लगाया है.

यह भी पढे़ं: sadhvi prachi news: मुजफ्फरनगर दंगा मामले में साध्वी प्राची ने कोर्ट में किया सरेंडर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.