मुजफ्फरनगरः जिले के कचहरी परिसर स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ग्राम रोहाना कला के सैकड़ों ग्रामीणों के साथ पुरकाजी विधायक अनिल कुमार ने एसएसपी संजीव सुमन से मुलाकात की. विधायक ने गांव रोहाना के दीपक की मौत के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की.
पुरकाजी विधायक अनिल कुमार ने कहा कि गत दो अप्रैल को दीपक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया था. यह रिपोर्ट सामान्य आई थी. परिजनों का आरोप है कि दीपक की हत्या कर दी गई है. पुरकाजी विधायक अनिल कुमार ने मांग की कि इस मामले की पुलिस निष्पक्ष जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करे.
देवर पर जमीन कब्जाने का आरोप
वहीं, एक अन्य मामले में मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची एक महिला ने बताया कि उसके पास 3.50 बीघा जमीन है. जमीन का आधा हिस्सा देवर के पास है. महिला ने आरोप लगाया कि देवर और विनीत ने उसकी जमीन पर कब्जा कर रखा है. गेहूं की फसल काटने पर उसे भगा दिया.
पीड़ित महिला ने बताया कि वह विधवा है. उसके दो पुत्र हैं, वह अपने काम पर चले जाते हैं. जमीन पर खेती से ही गुजर-बसर होती है. महिला ने आरोपी देवर पर बदसलूकी और गाली गलौज का आरोप भी लगाया. महिला ने एसएसपी से जमीन दिलवाने की फरियाद लगाई है. एसएसपी ने इस मामले में पीड़ित महिला को विधिक कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ेंः VIDEO VIRAL: आगरा में हिंदूवादी नेता ने कार पर खड़े होकर लहराई तलवार, बोनट पर रखे काटे 12 केक