मुजफ्फरनगर: थाना नई मंडी क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें बाइक से एक युवक और युवती जा रहे हैं. इस दौरान उनको रास्ते में रोककर अज्ञात लोगों ने अभद्रता की. साथ ही उन्होंने जबरदस्ती युवती के चेहरे से नकाब हटाया.
बता दें कि वायरल वीडियो के आधार पर स्थानीय पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस अज्ञात लोगों की तलाश कर रही है. यह मामला दो विशेष संप्रदाय से जुड़ा हुआ है. इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि एक वीडियो जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, इसका थाना नई मंडी पुलिस ने संज्ञान लिया है. इसमें एक पुरुष और एक महिला मोटरसाइकिल से जा रहे थे. तभी कुछ अज्ञात युवक गाड़ी से उनका पीछा करते हैं और आगे जाकर उनको रोक लेते हैं. अज्ञात युवक युवती के साथ दुर्व्यवहार करते हैं. युवती के चेहरे से जबरदस्ती नकाब हटाते हैं.
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि इस मामले में थाने में शिकायत की गई है. साथ ही तहरीर दी गई है. इसके आधार पर थाना नई मंडी में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जो अज्ञात युवक उनका पीछा कर रहे थे और जिन्होंने युवती के साथ दुर्व्यवहार किया है, उनके संबंध में जानकारी की जा रही है. जैसे ही उनके बारे में पता चलेगा उन पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: आगरा में उधारी की रकम मांगने पर बेज्जत करने का आरोप, तनाव में आकर युवक ने दी जान, एक आरोपी गिरफ्तार