चंदौलीः जिले के नोडल अधिकारी और वाराणसी कमिश्नर दीपक अग्रवाल शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग बैठक की. उन्होंने विकास कार्यों और नीति आयोग के इंडिकेटर्स पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की. साथ ही आगामी त्योहार और पंचायत चुनाव के मद्देनजर मातहतों को निर्देश दिए.
गर्मी से पहले सभी हैंडपंप हों ठीक
नोडल अधिकारी ने गर्मी के मौसम को देखते हुए हैंडपंपों को दुरुस्त करा लिए जाने के निर्देश दिए. कहा, पेयजल संकट न हो इसके लिए पूरी तैयारी की जाए.
कोरोना की सेकेंड वेव को लेकर बरतें सावधानी
कोरोना महामारी के सेकेंड वेव को रोकने के लिए निर्देश दिए. जिले में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग, सेनेटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी. कहा, सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ एकत्रित न हो, इसका विशेष ध्यान रखें.
टेल तक कराएं, नहरों की सफाई
एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट के प्रमुख इंडिकेटर्स में कृषि भी शामिल है. कृषि पर ध्यान देते हुए नहरों की सिल्ट सफाई की व्यवस्था हेड से टेल तक कराने के लिए निर्देश दिए. नोडल अधिकारी ने कहा कि सभी किसानों तक पानी आसानी से पहुंचना चाहिए. साथ ही इसकी जांच उच्चाधिकारियों को करने के निर्देश दिए. वहीं विद्युत अभियान के मद्देनजर एकमुश्त समाधान योजना में बिल जमा कराए जाने को लेकर प्रोत्साहित किया जाए. इसके लिए 31 मार्च तक समय पर्याप्त है. इस दौरान अधिक से अधिक बिल जमा किए जाएं.
इसे भी पढ़ेंः जानिए... क्या हैं सब्जियों-फलों के फुटकर भाव
किसान सम्मान निधि योजना की त्रुटियां हों दूर
सेतु निगम के अधिकारी को निर्देशित करते हुए बहुप्रतीक्षित चंदौली मझवार ऊपरगामी सेतु का निर्माण तीव्र गति से कराए जाने के निर्देश दिए. कहा, जून तक हैंडओवर कर आवागमन शुरू कराया जाना सुनिश्चित कराएं. वहीं जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना में बैंक से संबंधित त्रुटियों को बैंक से सूची मंगाकर संशोधित किया जाए.
आम जनता को मिले उपचार की सुविधा
प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत सभी पात्र परिवारों तक गोल्डन कार्ड वितरित कराया जाना सुनिश्चित करें. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर शासन की मंशानुसार आम जनता का उपचार करें.
सामुदायिक शौचालय के निर्माण में लाएं तेजी
जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सामुदायिक शौचालय निर्माण में तेजी लाएं. ग्राम प्रधान से सभी अभिलेखों को शतप्रतिशत मंगा लिया जाए. कायाकल्प योजना के तहत बेहतर कार्य कर सुंदर विद्यालय बनाया जाए.
मत्स्य पालकों की संख्या बढ़ाएं
इसके अलावा नोडल अधिकारी दीपक अग्रवाल ने कहा कि जिले में (मछ्ली) फिश मंडी बनाने के लिए पर्याप्त संख्या में मत्स्य पालक होना आवश्यक है. इसके लिए लोगों को सरकार की योजनाओं से जागरूक करते हुए लाभान्वित किया जाए.
शिक्षा चौपाल लगाई जाए
जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कन्या सुमंगला योजना में प्राप्त ऑनलाइन आवेदन की जांच कर सत्यापन का काम शत प्रतिशत करें. वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शिक्षा चौपाल लगाकर गांव-गांव के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिलाई जाए.