मुजफ्फरनगर: थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 5 बच्चे शुक्रवार को काली नदी में नहाने गए थे. इसी दौरान गहरे पानी में जाने से दोनों डूबने लगे. अन्य बच्चों की शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग पहुंचकर डूबे बच्चों की तलाश करने लगे. वहीं, सूचना पर पहुंची गोताखोरों की टीम ने एक बच्चे को बचा लिया.
थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्याजूपुरा निवासी कुछ 5 बच्चे गांव के पास से गुजरी काली नदी में नहाने गए थे. इसी दौरान गहरे पानी में जाने से 2 बच्चे डूबने लगे. यह देखकर साथी बच्चे घबराकर वहां से भागने लगे. बच्चों का शोरशराबा सुनकर मौके पर आसपास के लोग पहुंच गए. इसके साथ ही वहां पहुंचे गुलाम नामक युवक ने नदी में डूबे बच्चों की तलाश में जुट गया. वहीं, लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस और गोताखोरों को दी. मौके पर पहुंची गोताखोरों की टीम ने एक बच्चे को बचा लिया. जबकि दूसरे बच्चे अलविश की डूबने से मौत हो गई. अलविश के मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया.
थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया काली नदी में 2 बच्चों के डूबने की सूचना मिली है. गोताखोरों की टीम ने एक बच्चे को बचा लिया गया. जबकि एक बच्चे की मौत हो गई. मृत बच्चे की पहचान अलविश पुत्र सरफराज निवासी मिमलाना रोड के रूप में हुई है. हादसे की जानकारी मृत बच्चे के परिजनों को दे दी गई. उन्होंने बताया कि मृत अलविश के पिता रेहड़ी लगाकर अपने परिवार को भरण पोषण करता है.
यह भी पढे़ं- मुजफ्फरनगर में हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़