मुजफ्फरनगरः जिले में इन दिनों कड़ाके की सर्दी में एक बेबस बच्चे का कुत्ते के साथ सोते हुए फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फोटो वायरल होने के बाद शासन भी अपनी कुम्भकर्णी नींद से जागकर हरकत में आ गया. आलाधिकारियों के निर्देशन पर पुलिस ने बेबस बच्चे को खोज निकाला. मासूम से जब पुलिस ने सड़क पर सोने की बात पूछी तो उसकी कहानी इतनी भावुक थी कि किसी का भी दिल पसीज जाए.
दुकान के सामने कुत्ते के साथ सोता था बच्चा
जानकारी के अनुसार लगभग दस वर्षीय अंकित पिछले काफी समय से थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के शिव चौक के आसपास घूमता दिखाई देता था. शाम के वक्त अंकित अपने गुजारे के लिए एक चाय वाले के यहां काम करता था और दिन में लोहा बीनने का काम करता था. लोहे को बेचकर अंकित अपना और अपने कुत्ते का पेट भरता था. रात को इस कड़ाके की सर्दी में शिव चौक स्थित मार्केट में किसी भी दुकान के सामने अपने दोस्त कुत्ते के साथ सो जाता था.अंकित कुत्ते को प्यार से डैनी कहता है.
बच्चे को खोजने को लगाई पुलिस टीम
फोटो वायरल होने के बाद एसएसपी अभिषेक यादव ने बच्चे को ढूंढने के लिए पुलिस टीम लगाई. पुलिस की टीम ने बच्चे को शहर से बरामद कर लिया. अब बच्चा चाइल्ड एंड वूमेन वेलफेयर डिपार्टमेंट की देख रेख में है. यहां बच्चे के रहने के साथ साथ जिला प्रशासन अच्छी पढ़ाई के बंदोबस्त भी करा रहा है.
कूड़े को बेचकर अपना और कुत्ते का पेट पालता था
अंकित ने बताया कि उसके पिता जेल में बंद है और मां छोड़ कर चली गई थी. इसके अलावा उसे अपने परिवार या घर के बारे में कुछ नहीं जानता है. अंकित ने बताया कि वह चाय की दुकान पर काम करते समय कुत्ते को खाने के लिए कुछ न कुछ दे देता था. इसके बाद से कुत्ता उसके आसपास रहने लगा. लगभग 20 दिनों से वह और उसका डैनी साथ में ही सोते हैं. शाम को कूड़े को बेचने से जो पैसा मिलता है, उससे कुत्ते को दूध और ब्रेड और खुद के लिए खाने का इंतजाम करता था.
कुत्ते के साथ सो रहे बच्चे को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा. मामला संज्ञान में आते ही एसएसपी के निर्देशानुसार बच्चे को रहने खाने और कपड़े की व्यवस्था पुलिस विभाग की ओर से कराई गई है. पुलिस विभाग द्वारा बच्चे की स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है.
कुलदीप कुमार सिंह, सीओ सिटी मुजफ्फरनगर