ETV Bharat / state

भारत का पहला पुलिस कैफे मुजफ्फरनगर में, साथ में होगी जिम की भी सुविधा - पुलिसकर्मियों के लिये जिम

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने पुलिसकर्मियों को बड़ी सौगात देते हुए एक पुलिस जिम और कैफे का उद्घाटन करवाया. पुलिस जिम का उद्घाटन पूर्व डीएसपी और बास्केटबॉल खिलाड़ी धर्म सिंह ने तो वहीं पुलिस कैफे का उद्घाटन पुलिस विभाग से यूपी योद्धा कबड्डी टीम के कोच अर्जुन सिंह ने किया.

पुलिस कैफे.
पुलिस कैफे.
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 6:23 PM IST

मुजफ्फरनगर: प्रदेश के पुलिस महकमे में काम के अधिक बोझ के चलते तनाव और आत्महत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं. इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में मुजफ्फरनगर पुलिस के लिए कई ऐसे कार्य भी हो रहे हैं जो प्रदेश में नजीर बन सकते हैं.

थाने में फ्रीज, सैनिटाइजर की व्यवस्था
दरअसल, कोरोना काल में पुलिसकर्मियों के लिए प्रत्येक थाने में फ्रीज, सैनिटाइजर मशीन के साथ वर्दी धोने के लिए वाशिंग मशीन की सुविधा की गई है. अब सेहत के लिए आधुनिक, वातानुकूलित जिम की भी व्यवस्था की गई है. इससे तय समय में आधुनिक मशीनों पर पुलिसकर्मी अपनी फिटनेस मेंटेन रख सकेंगे. वहीं एक आधुनिक, खूबसूरत, सुसज्जित केफेट एरिया भी बनाया गया है, जहां जंक फूड की जगह देसी भोजन दिया जाएगा. साथ ही मिष्ठान, चाय, इत्यादि में चीनी की जगह गुड़ और शक्कर का इस्तेमाल किया जाएगा.

स्पेशल रिपोर्ट.

देश के पहले पुलिस कैफे का उद्घाटन
मुजफ्फरनगर के पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने पुलिसकर्मियों को बड़ी सौगात देते हुए एक पुलिस जिम और कैफे का उद्घाटन करवाया. पुलिस जिम का उद्घाटन पूर्व डीएसपी और बास्केटबॉल खिलाड़ी धर्म सिंह ने किया. वहीं पुलिस कैफे का उद्घाटन पुलिस विभाग से यूपी योद्धा कबड्डी टीम के कोच अर्जुन सिंह ने किया. इस दौरान जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी भी मौजूद रहीं. डीएम सेल्वा कुमारी ने एसएसपी अभिषेक यादव की इस मुहिम की सराहना की.

'तंदुरुस्त रहेंगे पुलिसकर्मी'
एसएसपी अभिषेक यादव पहले से ही पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस लाइन में वर्दी धुलाई केंद्र की व्यवस्था कर चुके हैं. सभी थानों में पुलिसकर्मियों को स्वच्छ और ठंडा पानी मिले इसके लिए फ्रिज और वॉटर डिस्पेंसर भी लगवा चुके हैं. वहीं पुलिस कैफे में पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्यप्रद भोजन मिले इसके लिए एसएसपी ने दिल्ली से एक स्पेशल शेफ बुलाकर कैफे कर्मियों को 15 दिनों की स्पेशल ट्रेनिंग दी ताकि कैफे में ट्रेनिंग के बाद पुलिसकर्मियों को बिना चिकनाई का भोजन और गुड़ से बनी मीठी चीजें मिल सके.

शनिवार से शुरू होंगे ऑर्डर व डिलीवरी
भारत के पहले पुलिस कैफे में शनिवार से ऑर्डर और डिलीवरी सिस्टम की शुरूआत की जाएगी. डिलीवरी के लिए ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी. डिलीवरी देने के लिए फिलहाल पुलिस विभाग के कई फॉलोवर्स की ड्यूटी लगाई गई है. एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि यदि डिलीवरी के ऑर्डर बढ़ते हैं तो फिर डिलीवरी ब्वॉय भी रखे जा सकते हैं.

स्वास्थ्यप्रद भोजन से भागेंगी बीमारियां
एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि 50 साल की उम्र के बाद पुलिसकर्मियों में काफी बीमारियां घर कर जाती हैं. इसी के चलते स्वास्थ्यप्रद भोजन के लिए ऐसी व्यवस्था की गई है. वहीं आज इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, एसपी क्राइम, एसपी ट्रैफिक, आरआई पुलिस लाइन रहीस खान मौजूद रहे.

अन्य जनपदों में भी हो व्यवस्था
ऐसी कई योजनाओं को मुजफ्फरनगर में पुलिसकर्मियों के लिए योगी सरकार में प्रारंभ किया गया है. योगी सरकार को इस प्रकार की व्यवस्था यूपी के समस्त जनपदों में उपलब्ध कराना चाहिए ताकि यूपी पुलिस चुस्त-दुरुस्त और फिट रह सके. बता दें कि मुजफ्फरनगर में सपा और बीजेपी सरकार में रहे एसएसपी बबलू कुमार ने कई थानों और पुलिस मॉडल स्कूल का स्वरूप बदल कर उन्हें आधुनिकता प्रदान की थी. इसके बाद एसएसपी अनंत देव तिवारी और सुधीर कुमार ने भी थानों की कायाकल्प में बदलाव किया था.

कैफे की विशेषताएं

  • खाना बनाने के लिए केवल सरसों और ऑलिव ऑयल का होगा इस्तेमाल
  • चाय और मिठाई में चीनी के स्थान पर गुड़-शक्कर का किया जाएगा प्रयोग
  • अत्यधिक चिकनाई युक्त खाना पूरी तरह से प्रतिबंधित
  • नाश्ते-खाने में केवल स्वास्थ्यवर्द्धक आइटम्स ही होंगे उपलब्ध

इसे भी पढ़ें- अचानक कार में लगी आग, इलाके में हड़कंप

मुजफ्फरनगर: प्रदेश के पुलिस महकमे में काम के अधिक बोझ के चलते तनाव और आत्महत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं. इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में मुजफ्फरनगर पुलिस के लिए कई ऐसे कार्य भी हो रहे हैं जो प्रदेश में नजीर बन सकते हैं.

थाने में फ्रीज, सैनिटाइजर की व्यवस्था
दरअसल, कोरोना काल में पुलिसकर्मियों के लिए प्रत्येक थाने में फ्रीज, सैनिटाइजर मशीन के साथ वर्दी धोने के लिए वाशिंग मशीन की सुविधा की गई है. अब सेहत के लिए आधुनिक, वातानुकूलित जिम की भी व्यवस्था की गई है. इससे तय समय में आधुनिक मशीनों पर पुलिसकर्मी अपनी फिटनेस मेंटेन रख सकेंगे. वहीं एक आधुनिक, खूबसूरत, सुसज्जित केफेट एरिया भी बनाया गया है, जहां जंक फूड की जगह देसी भोजन दिया जाएगा. साथ ही मिष्ठान, चाय, इत्यादि में चीनी की जगह गुड़ और शक्कर का इस्तेमाल किया जाएगा.

स्पेशल रिपोर्ट.

देश के पहले पुलिस कैफे का उद्घाटन
मुजफ्फरनगर के पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने पुलिसकर्मियों को बड़ी सौगात देते हुए एक पुलिस जिम और कैफे का उद्घाटन करवाया. पुलिस जिम का उद्घाटन पूर्व डीएसपी और बास्केटबॉल खिलाड़ी धर्म सिंह ने किया. वहीं पुलिस कैफे का उद्घाटन पुलिस विभाग से यूपी योद्धा कबड्डी टीम के कोच अर्जुन सिंह ने किया. इस दौरान जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी भी मौजूद रहीं. डीएम सेल्वा कुमारी ने एसएसपी अभिषेक यादव की इस मुहिम की सराहना की.

'तंदुरुस्त रहेंगे पुलिसकर्मी'
एसएसपी अभिषेक यादव पहले से ही पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस लाइन में वर्दी धुलाई केंद्र की व्यवस्था कर चुके हैं. सभी थानों में पुलिसकर्मियों को स्वच्छ और ठंडा पानी मिले इसके लिए फ्रिज और वॉटर डिस्पेंसर भी लगवा चुके हैं. वहीं पुलिस कैफे में पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्यप्रद भोजन मिले इसके लिए एसएसपी ने दिल्ली से एक स्पेशल शेफ बुलाकर कैफे कर्मियों को 15 दिनों की स्पेशल ट्रेनिंग दी ताकि कैफे में ट्रेनिंग के बाद पुलिसकर्मियों को बिना चिकनाई का भोजन और गुड़ से बनी मीठी चीजें मिल सके.

शनिवार से शुरू होंगे ऑर्डर व डिलीवरी
भारत के पहले पुलिस कैफे में शनिवार से ऑर्डर और डिलीवरी सिस्टम की शुरूआत की जाएगी. डिलीवरी के लिए ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी. डिलीवरी देने के लिए फिलहाल पुलिस विभाग के कई फॉलोवर्स की ड्यूटी लगाई गई है. एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि यदि डिलीवरी के ऑर्डर बढ़ते हैं तो फिर डिलीवरी ब्वॉय भी रखे जा सकते हैं.

स्वास्थ्यप्रद भोजन से भागेंगी बीमारियां
एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि 50 साल की उम्र के बाद पुलिसकर्मियों में काफी बीमारियां घर कर जाती हैं. इसी के चलते स्वास्थ्यप्रद भोजन के लिए ऐसी व्यवस्था की गई है. वहीं आज इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, एसपी क्राइम, एसपी ट्रैफिक, आरआई पुलिस लाइन रहीस खान मौजूद रहे.

अन्य जनपदों में भी हो व्यवस्था
ऐसी कई योजनाओं को मुजफ्फरनगर में पुलिसकर्मियों के लिए योगी सरकार में प्रारंभ किया गया है. योगी सरकार को इस प्रकार की व्यवस्था यूपी के समस्त जनपदों में उपलब्ध कराना चाहिए ताकि यूपी पुलिस चुस्त-दुरुस्त और फिट रह सके. बता दें कि मुजफ्फरनगर में सपा और बीजेपी सरकार में रहे एसएसपी बबलू कुमार ने कई थानों और पुलिस मॉडल स्कूल का स्वरूप बदल कर उन्हें आधुनिकता प्रदान की थी. इसके बाद एसएसपी अनंत देव तिवारी और सुधीर कुमार ने भी थानों की कायाकल्प में बदलाव किया था.

कैफे की विशेषताएं

  • खाना बनाने के लिए केवल सरसों और ऑलिव ऑयल का होगा इस्तेमाल
  • चाय और मिठाई में चीनी के स्थान पर गुड़-शक्कर का किया जाएगा प्रयोग
  • अत्यधिक चिकनाई युक्त खाना पूरी तरह से प्रतिबंधित
  • नाश्ते-खाने में केवल स्वास्थ्यवर्द्धक आइटम्स ही होंगे उपलब्ध

इसे भी पढ़ें- अचानक कार में लगी आग, इलाके में हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.