ETV Bharat / spiritual

महाकुंभ भगदड़ को लेकर CM योगी बोले; संतों के धैर्य के आगे विफल हुए विरोधी, सनातन धर्म का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता - MAHA KUMBH MELA 2025

सीएम योगी आदित्यनाथ ने संगम तट का निरीक्षण करने के साथ ही मेला क्षेत्र का हेलीकॉप्टर से किया हवाई निरीक्षण

महाकुंभ मेला क्षेत्र का निरीक्षण करते सीएम योगी.
महाकुंभ मेला क्षेत्र का निरीक्षण करते सीएम योगी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 1, 2025, 4:04 PM IST

प्रयागराजः मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को महाकुंभ में पहुंचे. जहां पर उन्होंने संगम तट का निरीक्षण करने के साथ ही मेला क्षेत्र का हेलीकॉप्टर से हवाई निरीक्षण किया.

इसके बाद सीएम योगी साधु-संतों से मिलने और उनके पट्टाभिषेक कार्यक्रम में शामिल हुए. संतो से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने कहा कि पूज्य संतों के धैर्य के सामने सनातन के विरोधी फेल हो गए. इसके साथ ही सीएम योगी ने संतों के धैर्य की सराहना की और सनातन के खिलाफ हो रही साजिश से सभी को आगाह भी किया.

सनातन धर्म का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकताः सीएम योगी ने कहा कि जब तक पूज्य संतों का आशीष बना रहेगा, सनातन धर्म का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है. जो लोग सनातन धर्म के विरोधी हैं, वो निरन्तर प्रयास कर रहे थे कि संतों का धैर्य जवाब दे जाए और कुछ ऐसा हो जिससे सनातन धर्म का मजाक बने. मौनी अमावस्या के दिन जिस तरह से संतों ने धैर्य का परिचय दिया है, उसके लिए आभारी हैं. सीएम ने कहा कि संतों के आशीर्वाद से ही 19 दिनों के अंदर 32 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगाकर घरों को वापस जा चुके हैं. कुछ लोग गुमराह करके सनातन धर्म के हर एक मुद्दे पर षड्यंत्र करने का प्रयास करते हैं. राम जन्मभूमि से लेकर आज तक उनका व्यवहार और चरित्र सभी उजागर हो चुका है.

सनातन धर्म ही मानव धर्मः प्रयागराज महाकुंभ में सीएम योगी ने तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी राम भद्राचार्य जी और जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने सीएम योगी से मुलाकात कर उन्हें आशीर्वाद दिया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में संतोष दास सतुआ बाबा और स्वामी राम कमला चार्य महाराज को भी जगद्गुरु बनाया गया. जिनका तिलक कर सीएम योगी ने उन्हें बधाई भी दी है. इसके साथ ही सनातन धर्म के अभियान को आगे बढ़ाने वाले संतों का अभिनन्दन कर उन्हें बधाई दी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने कहा कि आप सभी सनातन धर्म के मजबूत स्तंभ है, जिन्होनें विपरीत हालात में धैर्य से चुनौतियों का सामना करते हुए सनातन धर्म के महाअभियान को आगे बढ़ाना चाहिए. क्योंकि सनातन धर्म ही मानव धर्म है.

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज महाकुंभ 20वां दिन; उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे मेला क्षेत्र, सीएम योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण, 1.20 करोड़ लोग लगा चुके डुबकी

प्रयागराजः मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को महाकुंभ में पहुंचे. जहां पर उन्होंने संगम तट का निरीक्षण करने के साथ ही मेला क्षेत्र का हेलीकॉप्टर से हवाई निरीक्षण किया.

इसके बाद सीएम योगी साधु-संतों से मिलने और उनके पट्टाभिषेक कार्यक्रम में शामिल हुए. संतो से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने कहा कि पूज्य संतों के धैर्य के सामने सनातन के विरोधी फेल हो गए. इसके साथ ही सीएम योगी ने संतों के धैर्य की सराहना की और सनातन के खिलाफ हो रही साजिश से सभी को आगाह भी किया.

सनातन धर्म का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकताः सीएम योगी ने कहा कि जब तक पूज्य संतों का आशीष बना रहेगा, सनातन धर्म का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है. जो लोग सनातन धर्म के विरोधी हैं, वो निरन्तर प्रयास कर रहे थे कि संतों का धैर्य जवाब दे जाए और कुछ ऐसा हो जिससे सनातन धर्म का मजाक बने. मौनी अमावस्या के दिन जिस तरह से संतों ने धैर्य का परिचय दिया है, उसके लिए आभारी हैं. सीएम ने कहा कि संतों के आशीर्वाद से ही 19 दिनों के अंदर 32 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगाकर घरों को वापस जा चुके हैं. कुछ लोग गुमराह करके सनातन धर्म के हर एक मुद्दे पर षड्यंत्र करने का प्रयास करते हैं. राम जन्मभूमि से लेकर आज तक उनका व्यवहार और चरित्र सभी उजागर हो चुका है.

सनातन धर्म ही मानव धर्मः प्रयागराज महाकुंभ में सीएम योगी ने तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी राम भद्राचार्य जी और जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने सीएम योगी से मुलाकात कर उन्हें आशीर्वाद दिया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में संतोष दास सतुआ बाबा और स्वामी राम कमला चार्य महाराज को भी जगद्गुरु बनाया गया. जिनका तिलक कर सीएम योगी ने उन्हें बधाई भी दी है. इसके साथ ही सनातन धर्म के अभियान को आगे बढ़ाने वाले संतों का अभिनन्दन कर उन्हें बधाई दी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने कहा कि आप सभी सनातन धर्म के मजबूत स्तंभ है, जिन्होनें विपरीत हालात में धैर्य से चुनौतियों का सामना करते हुए सनातन धर्म के महाअभियान को आगे बढ़ाना चाहिए. क्योंकि सनातन धर्म ही मानव धर्म है.

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज महाकुंभ 20वां दिन; उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे मेला क्षेत्र, सीएम योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण, 1.20 करोड़ लोग लगा चुके डुबकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.