मुजफ्फरनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश की जनता से 'जनता कर्फ्यू' की अपील की गई थी, जिसका प्रभावी असर मुजफ्फरनगर में दिखाई दे रहा है. सड़कों पर पुलिस-प्रशासन, एंबुलेंस और नगर पालिका के अलावा अन्य कोई वाहन नहीं है. सभी स्वेच्छा से 'जनता कर्फ्यू' का पालन कर रहे हैं.
मुजफ्फरनगर एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि प्रशासन ने व्यापारी संगठनों और सामाजिक संगठनों के साथ-साथ मीडिया के माध्यम से 'जनता कर्फ्यू' में सहयोग की अपील आमजन से की थी. आमजन ने अपनी जिम्मेदारी समझकर स्वेच्छा से इसमें सहयोग किया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना का कहर : जनता कर्फ्यू शुरू, आपात सेवाओं को छोड़ हर जगह स्वैच्छिक बंदी