मुजफ्फरनगर: लव जिहाद और गुंडागर्दी करने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने के लिए हिन्दू संगठन सड़कों पर उतारकर प्रदर्शन कर रहा है. कचहरी परिसर स्थित कलेक्ट्रेट कार्यलय पर अखिल भारतीय हिंदू एकता दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे की. वहीं जनपद में बढ़ रहे लव जिहाद की घटनाओं को रोकने के लिए अखिल भारतीय हिंदू एकता दल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
कलक्ट्रेट कार्यालय पर मनीष चौधरी के नेतृत्व में अखिल भारतीय हिंदू एकता दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जनपद में लव जिहाद और बढ़ती गुंडागर्दी के विरोध में 5 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा है. इस अवसर पर समाजसेवी और हिंदूवादी नेता मनीष चौधरी ने कहा कि लव जिहाद, छेड़छाड़ और गुंडागर्दी करने वालों को अब उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले नई मंडी क्षेत्र से एक युवती का जबरदस्ती हाथ पकड़कर अपहरण का प्रयास किया गया. जिसमें युवकों के खिलाफ नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ और खालापार के तीनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था, लेकिन पुलिस की कमजोर लिखा पढ़ी होने के कारण तीनों युवकों को जमानत मिल गई और वे रिहा हो गए. मनीष चौधरी ने सवाल किया कि क्या प्रशासन को बल्लभगढ़ जैसी किसी घटना का इंतजार है.
जनपद में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए छेड़छाड़, गुंडागर्दी करने वाले ऐसे युवकों को उनकी भाषा में जवाब दिया जाएगा. उन्होंने एसएसपी से मांग की है कि शाम के समय मंडी और गांधी कॉलोनी में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाए. गलत होने पर उन पर कड़ी धारा में मुकदमा दर्ज किया जाए.